बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जर्जर हालत में भागलपुर शहर के कई थाने, एसएसपी ने दिलाया भवन निर्माण का भरोसा - भवन निर्माण

भागलपुर शहर के कई थाने के भवन जर्जर स्थिति में हैं. थाने में काम कर रहे पुलिस अधिकारी भय के कारण बरामदे पर अपना-अपना काम कर रहे हैं. इसको लेकर एसएसपी आशीष भारती ने सभी थानों के भवन निर्माण का भरोसा दिलाया है.

भवन

By

Published : Nov 11, 2019, 6:41 PM IST

भागलपुर:शहर के कई थाने के भवन की स्थिति जर्जर हो चुकी है. इस वजह से वहां काम करने वाली पुलिस अपने-आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. मरम्मत के अभाव में भवन की छत की स्थिति ऐसी हो गई है कि कभी भी टूटकर गिर सकती है. इसको लेकर पुलिस पदाधिकारियों के बीच हमेशा भय का माहौल बना रहता है.

भय से बरामदे पर होता है काम
पुलिस थाने के भवन की मरम्मत नहीं होने की वजह से समय-समय पर भवन के छत का हिस्सा टूटकर गिरता रहता है. ऐसे हालात में यहां के पुलिस पदाधिकारी बरामदे पर बैठकर कामकाज करते हैं. थाने के सरिस्ता, हाजत, थाना कक्ष, कार्यालय, पुलिस बैरक सभी जगह की स्थिति दयनीय है.

छत गिरने के भय से बरामदे पर हो रहा काम

शहर के कई थानों की हालत जर्जर
भवनों की यह हालत भागलपुर शहर के बबरगंज, जोकसर, नाथनगर ट्रैफिक थाना और बरारी थाने में देखने को मिली. थाना परिसर में बने पुलिस पदाधिकारियों के आवास का भी यही हाल है. थाने में लगे टीन के शेड बेकार हो चुके हैं. ऐसे भवन में रहने वाली पुलिस अपने-आप को असुरक्षित महसूस करती है.

भागलपुर शहर के थानों की हालत जर्जर

एसएसपी ने भवन निर्माण का दिया भरोसा
एसएसपी आशीष भारती ने थानों के जर्जर भवन के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस मुख्यालय को ऐसे थाने का नाम चिन्हित कर भेज दिया गया है. वहां से बारी-बारी से थानों के लिए अनुमोदन और पैसा आवंटित हो रहा है. फिलहाल जोकसर थाने का अनुमोदन और पैसा आवंटित किया गया है. वहां नए सिरे से भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है. इसी तरह से अन्य थानों में भी भवन का निर्माण किया जाएगा.

पुलिस थाने के भवन की जर्जर हालत

ABOUT THE AUTHOR

...view details