भागलपुर: बिहार के भागलपुर में फ्लैग मार्च निकाला (Police Flag March in Bhagalpur) गया. होली और शब-ए-बारात को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने को लिए एसएसपी बाबूराम एवं सिटी एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला. मार्च में सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, सर्जेंट मेजर केके शर्मा के अलावे दर्जनों पुलिसकर्मी और दंगा नियंत्रण विभाग के पुलिसकर्मी शामिल हुए. पुलिस त्योहारों को लेकर शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लेकरल एकटिव मोड में है. होली और शबे-ए-बारात को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि उपद्रवियों के मन में भय का माहौल बना रहे.
ये भी पढ़ें-कटिहारः होली और शब-ए-बारात को लेकर SP ने थानाध्यक्षों को दिए निर्देश
होली और शब-ए बरात को लेकर फ्लैग मार्च:सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मीडिया के माध्यम से लोगों से होली और शबे-ए बारात के त्योहार को लेकर भाईचारा, एकता और सौहार्द को बनाए रखने की अपील की. फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से निकलकर परबत्ती होते हुए स्टेशन चौक, परबत्ती, खलीफाबाग चौक, घंटाघर, तिलका मांझी से वापस पुलिस लाइन आकर समाप्त हो गई.