बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bhagalpur Crime News: पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया लूट मामले का खुलासा, 3 गिरफ्तार

भागलपुर में लूटकांड का खुलासा (Police Disclosure of looted in Bhagalpur) करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे हुए दो मोबाइल, नकदी और बाइक बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर.

लूट का खुलासा
लूट का खुलासा

By

Published : Jan 5, 2022, 9:28 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर (Crime in Bhagalpur) के नए एसएसपी बाबूराम (Bhagalpur New SSP Baburam) के आने के बाद पुलिस पहले से ज्यादा सख्त और चुस्त दिख रही है. 24 घंटे के अंदर खुद को पुलिस बता कर लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-CM आवास में कोरोना विस्फोट, 50 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित, नीतीश कुमार की रिपोर्ट निगेटिव

घटना मंगवलार की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार अपराधियों ने खुद को पुलिस बता कर नाथनगर के नरगा चौक से कुछ दूरी पर फुटकर सब्जी विक्रेता से मोबाइल व पैसे लूट लिए थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बाबूराम ने एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

टीम ने 24 घंटे के अंदर ही लूट कांड का उद्भेदन कर दिया. भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने प्रेस वार्ता कर घटना के संदर्भ में जानकारी दी कि लूट कांड में संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तारी कर लिया गया है.

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया लूट का खुलासा

'गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुंगेर बरियारपुर निवासी सुधीर यादव के पुत्र दीपक यादव, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र साहिबगंज निवासी मुन्ना यादव के पुत्र धीरज यादव और मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी शंकर यादव के पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.'- बाबूराम, एसएसपी भागलपुर

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे हुए दोनों मोबाइल, एक हजार रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है. इन तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास भी रहा है. लूटकांड में शामिल सभी अभियुक्तों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-'कोरोना में सब टनाटन है, यहां कुछो नहीं है..' वैशाली में बिना मास्क के घूम रहे लोगों की अजीबो-गरीब दलील

ये भी पढ़ें-हर नए दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना, पटना में जनवरी में ही आने लगे मार्च-अप्रैल जैसे आंकड़े

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details