भागलपुर: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देना काफी जरूरी है, इसलिए सवा लाख करोड़ रुपये का पैकेज घोषित किया गया था. उन्होंने कहा कि पिछले सालों में बिहार में साढ़े तीन हजार किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए हैं. पीएम ने कहा कि बिहार के कई शहर गंगा के किनारे बसे हैं, उनके लिए गंगा के ऊपर डेढ़ दर्जन पुल या तो बन गए या बन रहे हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अब जल्द ही वाटर वे को भी शुरू किया जा रहा है जिसका फायदा बिहार को होगा.
पीएम मोदी ने भागलपुर में कहा कि बिहार के लोग ये ठान चुके हैं कि एनडीए को फिर जिताना जरूरी है ज़रूरी इसलिए ताकि बिहार प्रगति के जिस पथ पर चल रहा है, उसकी गति और तेज हो. जरूरी इसलिए है, ताकि देश को सशक्त करने के लिए जो फैसले लिए गए हैं, वो बिहार में भी तेजी से लागू हों. प्रधानमंत्री ने अपनी रैली ने कहा कि बिहार रोजगार और उद्यमिता का हकदार है, ये कौन सुनिश्चित कर सकता है? वो जो सरकारी नौकरी देने को रिश्वत कमाने का जरिया मानते हैं या वो जो लोग बिहार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बेहतर बनाने और स्किल मैपिंग का काम कर रहे हैं.