भागलपुर: भागलपुर के युवा वैज्ञानिक निक्की झा की प्रसिद्धि दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. उनके द्वारा बनाई गई सब्जी कोठी की तारीफ अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की (PM Narendra Modi praised Bhagalpur young scientist) है. पीएम ने निक्की झा को गुजरात की 'मिट्टी कूल' नामक संस्था के साथ मिलकर काम करने की सलाह दी है. निक्की झा ने किसानों की सब्जियों को सुरक्षित रखने के लिए 'सब्जी कोठी' (Nikki Jha sabji kothi) का निर्माण किया है. ढाई हजार से लेकर दस हजार रुपये तक की सब्जी कोठी में लगभग एक माह तक सब्जियों को सुरक्षित रखा जा सकता है. पीएम 24 अप्रैल, 2022 को जम्मू दौरे पर थे. वहां के पल्ली गांव में पीएम नरेन्द्र मोदी ने सौर ऊर्जा या बिजली से चलने वाले उपकरणों का एक प्रदर्शनी में अवलोकन किया था.
ये भी पढ़ें: ये है बिहार का दिमाग: ऐसा अविष्कार जिससे 30 दिनों तक ताजा रहेंगी फल-सब्जियां
20-25 दिनों तक ताजी रखी जा सकती हैं सब्जियां: उन्होंने सब्जी कोठी से सब्जियां निकालकर देखीं और इसकी गुणवत्ता सेे वे काफी प्रभावित हुए थे. निक्की झा अभी हर माह दो सौ यूनिट सब्जी कोठी भागलपुर में असेंबल कर देश के विभिन्न राज्यों में भेज रहे हैं. सब्जी कोठी के एक माडल में 200 से 250 किलोग्राम सब्जियां 20-25 दिनों तक ताजी रखी जा सकती हैं. इसके ई-रिक्शा पर सेट किए जाने वाले दूसरे मॉडल में 300-350 किलोग्राम तक सब्जियां रखी जा सकती हैं. निक्की के मुताबिक पीएम मोदी उनके प्रोजक्ट से काफी प्रभावित हुए. उन्होंने किसानों और आम लोगों के फायदे के लिए वे मिट्टी कूल के साथ मिलकर काम करने की सलाह दी. प्रधामंत्री की सलाह के बाद निक्की झा अपना प्रोजेक्ट तैयार करने में जुटे हैं. इसके लिए जल्द ही वे गुजरात के राजकोट निवासी मनसुख भाई प्रजापति से मुलाकात करेंगे.
किया है अनोखा अविष्कार: भागलपुर के नाथनगर नूरपुर के रहने वाले युवा साइंटिस्ट निक्की झा ने बहन रश्मि के साथ मिलकर एक अनोखा आविष्कार किया है, जिसका नाम सब्जी कोठी (Bhagalpur Nikki Jha Made Sabji Kothi ) रखा गया है. इस सब्जी कोठी को केंद्र सरकार ने स्टार्टअप इंडिया में भी शामिल कर लिया है. निक्की झा की सब्जी कोठी के आविष्कार को दिल्ली के विज्ञान भवन में यूथ अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है. निक्की को यह अवार्ड केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया था, जिसके बाद सब्जी कोठी बिहार ही नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है.
क्या है सब्जी कोठी?:सब्जी कोठी एक चकोर नुमा जैकेट जैसे मटेरियल से बना हुआ बॉक्स है. इसमें सब्जी-फलों को स्टोर किया जाता है. सब्जी कोठी की खासियत है कि, इसे सोलर या बिजली से संचालित किया जा सकता है. यह बॉक्स मौसम के विपरीत तापमान को बनाकर सब्जियों और फलों को सुरक्षित और ताजा रखता है. इसमें 10 से 15 किलो तक सब्जियां रखी जा सकती है. 20 से 30 दिनों तक सब्जियां इस कोठी में खराब नहीं होती है. इसकी लागत महज 10,000 रुपये तक ही है. इसे ठेलानुमा छोटा चक्का लगाकर चलंत बनाया गया है ताकि, गली मोहल्ले में घूम घूमकर सब्जी और फल बेचने वाले हॉकर भी इसे आसानी से खरीद कर अपनी सब्जियां और फल बेच सकते हैं. इससे किसानों को लाभ तो होगा ही साथ ही साथ सब्जियों की बर्बादी भी नहीं होगी.