भागलपुर:आजकल हर शादी में तमंचा लहराना आम बात हो गई है. भागलपुर में मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र (Mojahidpur Police Station Of Bhagalpur) के हसनगंज चमरटोली में बारात निकालते समय तमंचे से फायरिंग कर रहे मोहल्ले के दबंगों का वीडियो बनाना स्थानीय शख्स को महंगा पड़ गया. दरअसल, हथियार निकाल कर डांस कर रहा युवक वीडियो बना रहे शख्स को वीडियो बनाने से मना कर रहा था. लेकिन, हवा में गोलियां दागने वाले दबंगों का वीडियो शख्स ने बना लिया, जिसके बाद दबंगों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर मारा.
ये भी पढ़ें-VIDEO: भोजपुर में युवकों ने डांसरों के साथ किया 'तमंचे पर डिस्को', जमकर की फायरिंग
फायरिंग का वीडियो बनाने पर दबंगों ने पीटा:जानकारी के अनुसार वीडियो बनाने के बाद युवक अपने घर चला गया था, लेकिन दबंग सुबह उसके घर में घुस गए और हथियार से उसके साथ मारपीट की. इस दौरान दबंगों ने उसके परिजनों को भी घायल कर दिया. जब परिजन मोजाहिदपुर थाने पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने यह कह कर उन्हें भगा दिया कि वो केस नहीं लेंगे.