बिहार

bihar

ETV Bharat / city

VIDEO: चोरी कर भैंस बेचना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने सिर मुंडवाकर की जमकर धुनाई - बिहार पुलिस

भागलपुर में दो चोर चोरी की भैंस बेचते पकड़े गए. लोगों को कम दाम में भैंस बेचने पर शक हुआ तो उन्होंने चोरों से कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. लोगों ने चोरों की जमकर पिटाई भी की.

ग्रामीणों ने भैंस चोरों को पकड़ा
ग्रामीणों ने भैंस चोरों को पकड़ा

By

Published : Sep 1, 2021, 11:52 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले (Crime In Baghalpur) में चोरी की भैंस (stolen buffalo) बेचना चोरों को महंगा पड़ गया. लोगों ने चोरों को जमकर पीटा और सिर मुंडवा (Shaved Head) दिया. भैंस को सस्ते दाम में बेचे जाने पर जब खरीदार और वहां के ग्रामीणों (Villagers) को शक हुआ तो, चोरों को डांट-फटकार कर उससे लोगों ने आधार कार्ड (Aadhar card) मांगा. जिसके बाद, चोरों ने चोरी कर भैंस बेचने की बात कबूल कर ली.

ये भी पढ़ें-मजदूरी करने वाले बच्चों को भेजा जाएगा शेल्टर होम, भागलपुर चाइल्ड लाइन ने तैयार किया ये नया प्लान

दरअसल, कदवा थाना क्षेत्र के आश्रम टोला में मंगलवार को नित्यानंद यादव की एक भैंस चोरी हो गई. भैंस चोरी होने के बाद उसकी खोजबीन में पशुपालक काफी परेशान था. इसी बीच मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा फोन से सूचना मिली कि कदवा के दो युवक ससुराल से भैंस लाकर, 18 हजार रुपये में किसान मोहम्मद वकील के बेटे मोहम्मद इनसूल के हाथों बेच रहे हैं.

देखें वीडियो

भैंस को सस्ते दाम में बेचे जाने पर जब खरीदार और वहां के ग्रामीणों को शक हुआ तो चोरों को डांट-फटकार कर उससे आधार कार्ड मांगा गया. जिसके बाद दोनों युवकों ने आश्रम टोला कदवा से नित्यानंद यादव की भैंस चोरी कर बेचे जाने की बात कबूल कर ली. उसके बाद मनोहरपुर के लोगों ने चोरों की धुनाई कर उनके सिर के बाल मुंडवा दिए. इससे पहले चोरों द्वारा भैंस को लौंवालगान के पौराटोला गांव में बेचने का प्रयास किया गया था.

ये भी पढ़ें-Bihar Panchayat Chunav 2021: सनहौला प्रखंड में सरगर्मी तेज, चौक-चौराहे पर मुखिया चुनने को लेकर चर्चा शुरू

वहां भी ग्रामीणों को चोरी की भैंस होने की बात सामने आने पर कोई खरीदार तैयार नहीं हुआ. पकड़े गए चोर कदवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां निवासी भकुली मंडल के बेटे मंगल मंडल हैं. वहीं मंगल गांव के एक नाबालिग लड़के को भी बहला-फुसलाकर कर अपने साथ ले आया था. ग्रामीणों ने पंचायत के माध्यम से मामले को शांत करवाया.

बताते चलें कि भागलपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कुछ दिन पहले जिले के औद्यौगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक के समीप पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार (Two People Arrested) कर लिया. जिसमें से एक नाबालिग है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहन साह है जो जिले के फतेहपुर का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें-Bhagalpur Flood Update: नहीं थम रहा बाढ़ का कहर, 110 पंचायत में 247 चापाकल डूबे, फिर से आई आफत...

ये भी पढ़ें-NH-31 पर टैंकरों से तेल निकालने का चल रहा था खेल, 5400 लीटर डीजल के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details