भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले (Crime In Baghalpur) में चोरी की भैंस (stolen buffalo) बेचना चोरों को महंगा पड़ गया. लोगों ने चोरों को जमकर पीटा और सिर मुंडवा (Shaved Head) दिया. भैंस को सस्ते दाम में बेचे जाने पर जब खरीदार और वहां के ग्रामीणों (Villagers) को शक हुआ तो, चोरों को डांट-फटकार कर उससे लोगों ने आधार कार्ड (Aadhar card) मांगा. जिसके बाद, चोरों ने चोरी कर भैंस बेचने की बात कबूल कर ली.
ये भी पढ़ें-मजदूरी करने वाले बच्चों को भेजा जाएगा शेल्टर होम, भागलपुर चाइल्ड लाइन ने तैयार किया ये नया प्लान
दरअसल, कदवा थाना क्षेत्र के आश्रम टोला में मंगलवार को नित्यानंद यादव की एक भैंस चोरी हो गई. भैंस चोरी होने के बाद उसकी खोजबीन में पशुपालक काफी परेशान था. इसी बीच मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा फोन से सूचना मिली कि कदवा के दो युवक ससुराल से भैंस लाकर, 18 हजार रुपये में किसान मोहम्मद वकील के बेटे मोहम्मद इनसूल के हाथों बेच रहे हैं.
भैंस को सस्ते दाम में बेचे जाने पर जब खरीदार और वहां के ग्रामीणों को शक हुआ तो चोरों को डांट-फटकार कर उससे आधार कार्ड मांगा गया. जिसके बाद दोनों युवकों ने आश्रम टोला कदवा से नित्यानंद यादव की भैंस चोरी कर बेचे जाने की बात कबूल कर ली. उसके बाद मनोहरपुर के लोगों ने चोरों की धुनाई कर उनके सिर के बाल मुंडवा दिए. इससे पहले चोरों द्वारा भैंस को लौंवालगान के पौराटोला गांव में बेचने का प्रयास किया गया था.