भागलपुर: 17वीं लोकसभा के चुनाव की घोषणा के बाद भागलपुर संसदीय क्षेत्र से जदयू के अजय मंडल को एनडीए के प्रत्याशी के तौर पर खड़ा किया गया है. गंगोत्री मंडल समुदाय से आने वाले अजय मंडल इसके पहले एक बार कहलगांव विधानसभा से और दो बार नाथनगर विधानसभा से चुनाव जीत चुके हैं.
गंगोत्री मंडल बहुल क्षेत्र है भागलपुर
भागलपुर लोकसभा को गंगोत्री मंडल बहुल क्षेत्र के रूप में जाना जाता है. इसी वजह से 2014 के लोकसभा चुनाव में शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने भाजपा के कद्दावर नेता शाहनवाज हुसैन को भी हरा दिया था. इस बार की सीट शेयरिंग में भागलपुर की लोकसभा सीट जदयू को दी गई.