भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले में मुखिया की हत्या (Kumaitha Panchayat Mukhiya Anit Devi Murder In Bhagalpur) कर दी गई. मृतक का नाम अनीता देवी है जो कि कुमैठा पंचायत की मुखिया थीं. बताया जा रहा है कि उनकी हत्या गला दबाकर की गई थी. बुधवार की देर रात अपराधियों ने उनके घर में इस वारदात को अंजाम दिया था. मर्डर होने की जानकारी गांव वालों को तब लगी जब सुबह काफी देर तक मुखिया अनीता देवी घर से बाहर नहीं निकलीं. एक ग्रामीण उनके घर निमंत्रण देने गया हुआ था. कमरे में पहुंचा तो देखा उनकी लाश कमरे में पड़ी हुई है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.
ये भी पढ़ें- मुखिया नीरज कुमार की हत्या के विरोध में आक्रोश, निकाला कैंडल मार्च
मुखिया के घर से 2 संदिग्धों को पकड़ कर लोगों ने जमकर की पिटाईः घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और इलाके के लोग पहुंचने लगे. इस दौरान उनके घर से लोगों ने दो संदिग्ध लोगों को पकड़ कर सामूहिक पिटाई शुरू कर दी. पिटाई के दौरान मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार पहुंचे और दोनों युवकों को भीड़ से बाहर निकाला. बाथ थानाध्यक्ष मनीष कुमार को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान थानाध्यक्ष का मोबाइल फोन भी टूट गया. पकड़े गये दोनों युवक पास के गांव परबत्ता के निवासी बताये जा रहे हैं. प्रारंभिक पूछताछ में हत्या में पकड़े गये युवकों के अलावा 2-3 और लोग शामिल थे, जो बचकर निकल गये थे. वहीं मौके पर ग्रामीणों ने हत्या के पीछे पंचायत चुनाव की राजनीति बताया. पुलिस पकड़े गये दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.