भागलपुर: शहर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से एक अच्छी खबर आई है. जिन 6 मरीजों को मुंगेर के मोहम्मद कैफ के संपर्क में आने से कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया था, उनकी फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में रखकर इनका इलाज चल रहा था. फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इलाज कर रहे डॉक्टर हेमशंकर शर्मा और उनकी पूरी टीम काफी खुश दिखी.
मुंगेर के कोरोना पॉजिटिव सभी मरीजों की फाइनल रिपोर्ट आई नेगेटिव, अस्पताल से डिस्चार्ज - Munger's corona positive final report of all patients negative
डॉक्टर हेमशंकर शर्मा ने कहा कि 6 मरीजों को मुंगेर के मोहम्मद कैफ के संपर्क में आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आखिरकार उन सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
डॉक्टर समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर जताई खुशी
डॉ. शर्मा ने कहा कि 6 मरीजों को मुंगेर के मोहम्मद कैफ के संपर्क में आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमसीएच विंग में बने हुए आइसोलेशन सेंटर में उनका इलाज चल रहा था. आखिरकार उन सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. डॉक्टर समेत सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर अपनी सफलता और खुशी का इजहार किया.
डिस्चार्ज किए गए मरीज ने जताया डॉक्टरों का आभार
वहीं, कोरोना वायरस को मात देकर जिंदगी की जंग जीतने वाले छोटे मोहम्मद कैफ ने कहा कि वो काफी खुश है. उसे घर जाने की खुशी है. उसी अस्पताल में इलाजरत रेशमा बेगम ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सही वक्त पर भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में आने की वजह से उसकी जान बच गई. सभी ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया.