बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भागलपुर में लापता छात्र का कंकाल बहियार में मिला, आक्रोशित परिजनों ने देर रात तक किया हंगामा - भागलपुर की खबर

भागलपुर के अकबरनगर थाना (Akbarnagar police station of Bhagalpur) क्षेत्र के मकन्दपुर गांव से लापता का कंकाल (Skeleton found in Bhagalpur) शनिवार को देर शाम इंग्लिश चिचरौंन बहियार से बरामद किया गाय है. शुभम भागलपुर स्थित एक कोचिंग में इंटर का छात्र था. मृतक के चाचा ने कपड़े से कंकाल की पहचान की. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पढ़ें पूरी खबर.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Apr 3, 2022, 1:19 PM IST

भागलपुर:भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र से 6 दिन पूर्व लापता इंटर के छात्र शुभम का कंकाल (Missing Student Skeleton found in Bhagalpur) शनिवार को देर शाम इंग्लिश चिचरौंन के कटेलिया बहियार से बरामद किया गया. कंकाल मिलने (Bhagalpur student murder) के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने घंटों थाने का घेराव कर हंगामा किया. धीरे-धीरे पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. इधर, पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.

शनिवार को वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में दस थानों की पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी में छात्र का कंकाल इंग्लिश चिचरौंन बहियार से बरामद किया. इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई. विधि व्यवस्था डीएसपी गौरव कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शुभम के परिजनों से कपड़े के आधार पर शव की शिनाख्त कराई. जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर एक बजे से ही प्रशासनिक अमला अकबरनगर पहुंच हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताछ की. घंटों की पूछताछ के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू की.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: सासाराम में पेंट कंपनी के सेल्स मैनेजर की होटल में संदिग्ध मौत.. कमरे से बरामद हुई लाश

बताया गया कि पूरे घटनाक्रम के मुख्य आरोपित जयकिशन के करीबी रोहित ने पूछताछ में कई राज उगले. रोहित की निशानदेही पर पुलिस दियारा सहित विभिन्न इलाकों में खाक छानती रही. इसके बाद थाना से करीब सात किलोमीटर दूर कटेलिया बहियार में गड़ा हुआ कंकाल मिला. इसके बाद इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलने पर एसएसपी बाबूराम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात सहित दर्जन थानों की पुलिस अकबरनगर पहुंची. साथ ही इसकी जानकारी शुभम के परिजनों को दी गई.

ये भी पढ़ें:बेतिया में मूक बधिर युवती का अर्द्धनग्न शव बरामद, परिजनों ने जतायी दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

जानकारी मिलते ही छात्र के परिजनों ने थाने का घेराव किया. इसके बाद परिजन पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने शव की पहचान छह दिनों से लापता छात्र शुभम के रूप में की. इसके बाद वहां कोहराम मच गया. मृतक परिजन रोने-बिलखने लगे. इस कारण वहां का माहौल गमगीन बना रहा. इधर, छात्र का शव मिलते ही काफी संख्या में थाना पहुचे ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस हत्या के कारणों का पता कर रही है. इस दौरान पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

बीते 28 मार्च को मकंदपुर गांव निवासी शुभम कुमार घर से अपने दोस्त राजकुमार राय के साथ प्रैक्टिकल कॉपी खरीदने बाइक से अकबरनगर आया था. अकबरनगर पहुंचने के बाद उसने इंग्लिश चिंचरौन गांव निवासी अपने मित्र शाहिद राजा से ऑटोमैटिक कैमरा लिया. इसके बाद देर शाम तक घर नहीं लौटा और छात्र का मोबाइल भी बंद आने लगा.

इसके बाद परिजनों को शक हुआ तो अकबरनगर थाने में अपहरण का आरोप लगाकर श्रीरामपुर निवासी जयकिशन कुमार पर मामला दर्ज कराया. साथ ही कैमरा देने वाले मित्र के बारे में बताया. संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में रखा शाहिद रजा थाना से फरार हो गया. वहीं जयकिशन सहित उसका पूरा परिवार भी घर से फरार है. इस मामले में एसएसपी ने अकबरनगर थानाध्यक्ष और चौकीदार को सस्पेंड कर दिया था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details