भागलपुर:भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र से 6 दिन पूर्व लापता इंटर के छात्र शुभम का कंकाल (Missing Student Skeleton found in Bhagalpur) शनिवार को देर शाम इंग्लिश चिचरौंन के कटेलिया बहियार से बरामद किया गया. कंकाल मिलने (Bhagalpur student murder) के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने घंटों थाने का घेराव कर हंगामा किया. धीरे-धीरे पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. इधर, पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.
शनिवार को वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में दस थानों की पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी में छात्र का कंकाल इंग्लिश चिचरौंन बहियार से बरामद किया. इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई. विधि व्यवस्था डीएसपी गौरव कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शुभम के परिजनों से कपड़े के आधार पर शव की शिनाख्त कराई. जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर एक बजे से ही प्रशासनिक अमला अकबरनगर पहुंच हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताछ की. घंटों की पूछताछ के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू की.
ये भी पढ़ें: सासाराम में पेंट कंपनी के सेल्स मैनेजर की होटल में संदिग्ध मौत.. कमरे से बरामद हुई लाश
बताया गया कि पूरे घटनाक्रम के मुख्य आरोपित जयकिशन के करीबी रोहित ने पूछताछ में कई राज उगले. रोहित की निशानदेही पर पुलिस दियारा सहित विभिन्न इलाकों में खाक छानती रही. इसके बाद थाना से करीब सात किलोमीटर दूर कटेलिया बहियार में गड़ा हुआ कंकाल मिला. इसके बाद इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलने पर एसएसपी बाबूराम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात सहित दर्जन थानों की पुलिस अकबरनगर पहुंची. साथ ही इसकी जानकारी शुभम के परिजनों को दी गई.