भागलपुर:बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के कजरेली थाना क्षेत्र के मोहनी गांव में हाल ही में दो पक्षों में विवाद (Dispute Between Two Parties) हो गया था. जिसमें एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. वृद्ध महिला की मौत के बाद मामला गरमा गया और पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया. इस मामले में पुलिस (Bhagalpur Police) ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:मधेपुरा: बंद बोरे में मिला एक महिला और दो बच्ची का शव, देखने उमड़ पड़ी भीड़
अब बदमाशों की ओर से पीड़ित पक्ष के लोगों पर केस उठाने को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. दबंग केस उठाने के लिए धमकी दे रहे हैं. जिससे परेशान होकर पीड़ित पक्ष के लोग न्याय की गुहार लगाने एडिशनल एसपी पूरन कुमार झा के पास भागलपुर के कोतवाली थाना पहुंचे.
गौरतलब है कि भागलपुर के कजरेली थाना क्षेत्र के तमौनी गांव में नाली विवाद को लेकर बीते दिनों दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सोमवार को उसकी मौत हो गयी थी. मृतक के परिजन की मानें तो नाली विवाद में पड़ोसी ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था.
परिजनों ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर एक अभियुक्त को जेल भेज दिया है. ग्रामीण स्तर पर समझौता को लेकर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी और अब बदमाश केस उठाने को लेकर लगातार दबाव बना रहे हैं. इसी को लेकर हम न्याय की गुहार लगाने यहां पहुंचे हैं.
इस संबंध में एडिशनल एसपी पूरन कुमार झा ने कहा कि इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है और एक अभियुक्त को जेल भी भेजा गया है. वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी, वो की जाएगी.
ये भी पढ़ें:बदमाशों ने पीछा किया.. बाइक रुकवाई.. सोने की चेन खींची और गोली मारकर कर दी हत्या