भागलपुर:बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री सह सूचना एवं जन- सम्पर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा (Minister Sanjaya Kumar Jha) बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने भागलपुर (Flood In Bhagalpur) पहुंचे. मंत्री संजय कुमार झा ने नवगछिया इलाके में जहान्वी चौक से इस्माइलपुर तक निर्माणाधीन तटबंध का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें-बाढ़ पीड़ितों को छोड़ा उनके हाल पर, पानी में डूबे हैं घर फिर भी राहत शिविर बंद
निर्माणाधीन तटबंध का निरीक्षण करने के अलावा उन्होंने जहान्वी चौक से गंगा प्रसाद जमींदारी बांध, लक्ष्मीपुर से गंगा प्रसाद जमींदारी बांध, बिंदटोली तटबंध सहित अन्य कई बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया. वहीं 2005 से ही इस्माइलपुर से बिंद टोली तक तटबंध के निर्माण और मरम्मती में अरबों रुपए की राशि अब तक खर्च हो चुकी है. बावजूद इसके इस बार यह बांध टूट गया और इसके टूटने के बाद बाढ़ ने क्षेत्र में काफी ज्यादा तबाही मचाई है.
गंगा और कोशी नदी के जल प्रलय से इस बार न सिर्फ नवगछिया बल्कि भागलपुर की शहरी आबादी और इससे सटे सबौर इलाके में भी चारों ओर तबाही का मंजर है. यही नहीं भागलपुर कहलगांव की एनएच 80 सड़क को भी बाढ़ ने काफी नुकसान पहुंचाया है. वहीं मंत्री संजय झा ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने के उपरांत भागलपुर परिसदन में पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया.
जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा की बटेश्वर में चल रहे गंगा पंप नहर योजना पर भी अक्टूबर में कार्य शुरू किया जाएगा. साथ ही साथ गंगा के किनारे बसे हुए सभी जिले जोकि फरक्का बराज के वाटर डिस्चार्ज कम होने की वजह से सफर कर रहे हैं वैसा प्रस्ताव केंद्र में बनाकर भेजा गया है कि उस बराज को 2700000 क्यूसेक वॉटर की कैपेसिटी से बढ़ाकर ज्यादा कर दिया जाएगा. साथ ही मंत्री ने बताया कि निरीक्षण का मुख्य कारण है इस्माइलपुर बिंद टोली में हर साल जल संसाधन विभाग को काम करवाना पड़ता है. इसका परमानेंट सॉल्यूशन क्या है इसपर विचार करने के लिए यह दौरा मुख्य रूप से आधारित है.