भागलपुरःपुलिस ने जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के नवादा गांव में एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा (Mini Gun Factory In Naugachia) किया. छापेमारी के दौरान एक लोडेड कट्टा, दो गोली, तीन अर्द्धनिर्मित पिस्टल, दो मैगजीन और हथियार बनाने के कई आधुनिक उपकरण बरामद हुए हैं. वहीं मिनी गन फैक्ट्री के संचालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Bhagalpur: मिनी गन फैक्ट्री में धड़ल्ले से बनता था कट्टा, STF ने मार दिया छापा
पटना एसटीएफ और नवगछिया पुलिस ने की कार्रवाईःपटना एसटीएफ और नवगछिया पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज (Naugachia SP Sushant Kumar Saroj) ने बताया कि पटना एसटीएफ की ओर से जानकारी मिली थी कि नवादा गांव में अवैध हथियारों की फैक्ट्री चल रही है. इसके आधार पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम ने तेतरी के पास सवधेश यादव को बाइक में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से दो मैग्जीन, दो कारतूस और हथियार बनाने के कई औजार मिले.
प्रति हथियार 2000 रुपया हिस्सा मिलता था घर के मालिक कोःपूछताछ में सवधेश ने बताया कि मुंगेर के धर्मेंद्र यादव उर्फ धारो नवादा में उसके घर में अवैध हथियार बनाने का काम करता है. सवधेश ने बताया कि धर्मेंद्र यादव उसे प्रति हथियार 2000 रुपया घर में हथियार बनाने के लिए देता था. धर्मेंद्र वहां से तैयार हथियार कई जगहाों पर सप्लाई भी करता है. इससे मिली सूचना के आधार पर नवादा में छापेमारी की गयी. जिसमें पता चला कि धर्मेन्द्र कुमार उर्फ धारो पास के ही जीतेन्द्र यादव के घर पर छुपा हुआ है, जहां छापेमारी करने पर धर्मेन्द्र कुमार उर्फ धारो को एक लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है.