भागलपुर: हम पार्टी की ओर से 26 अगस्त से 20 सितंबर तक सदस्यता महापर्व का अभियान चलाया गया है. भागलपुर में यह अभियान घंटाघर चौक पर जिला महासचिव अजय कुमार राय की अगुवाई में चलाया गया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों को जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के कामों को बताकर जोड़ा.
भागलपुर: हम पार्टी सदस्यता अभियान का आगाज, करीब 20 हजार सदस्य को जोड़ने का लक्ष्य - हम पार्टी
भागलपुर में हम पार्टी के सदस्यता महापर्व के तहत जिला महासचिव अजय कुमार राय की अगुवाई में सदस्यता अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि वह भागलपुर में 15-20 हजार सक्रिय सदस्य बनाने जा रहे हैं.
दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित
मौके पर हम के कई कार्यकर्ता मौजूद थे. वहां बिंदु वर्मा, मुनी लाल यादव, लक्ष्मीकांत मांझी, अजय कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. जिला महासचिव अजय कुमार राय ने बताया कि वह भागलपुर में 15-20 हजार सक्रिय सदस्य बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को बताकर जोड़ा जा रहा है.
कार्यों के आधार पर सदस्यता
उन्होंने बताया कि बिहार में जीतन राम मांझी ने 8 महीने 21 दिन तक मुख्यमंत्री के पद पर काम किया था. उस दौरान उन्होंने गरीब, दबे-कुचले लोगों के लिए जो योजनाएं, उससे लोगों का भला हुआ है. उनके इन्हीं कामों को बताकर लोगों को जोड़ा जा रहा है.