भागलपुर: बिहार के भागलपुर धमाकेमें अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. 10 लोग अभी भी घायल हैं, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी बिहार ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर भागलपुर के तातारपुर थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. ततारपुर थाना क्षेत्र के काज बलीचक में पूर्व में भी ऐसी ब्लास्ट की घटना हुई है लेकिन इस बार यह घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है.
ये भी पढ़ें-Bhagalpur Blast Case: चीफ सेक्रेटरी और DGP से CM ने ली जानकारी, मलबे से मिले 5 किलो बारूद और कीलें
बम धमाके से कजवलीचक इलाका वीरान: भागलपुर बम धमाके से ततारपुर का कजवलीचक इलाका वीरान हो गया है. कई घर जमींदोज हो गए हैं. इस बम धमाके में अब तक 14 की मौत हो चुकी है. मकान के मलबे से भारी मात्रा में बारूद भी बरामद किए गए हैं. सचमुच भागलपुर तातारपुर का जुबली छक्का इलाका बारूद के ढेर पर था. गौरतलब है कि इस इलाके के एक मकान में बीती रात जोरदार धमाका हुआ जिसमें आसपास के भी कई मकान जमीन में मिल गए.
घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख: मलबे के अंदर दबे लोगों को लगातार बाहर निकालने का काम चल रहा है जिसमें मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गई है. इस मामले की गूंज दिल्ली तक पहुंच चुकी है. पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार से भी फोन पर बात की. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. वहीं घटना से जुड़े हालातों पर मुख्यमंत्री से भी उन्होंने बात की.
बम धमाके को लेकर एसएसपी ने विशेष कार्रवाई करते हुए एसएचओ सुधांशु कुमार को निलंबित कर दिया है. बिहार डीजीपी एसके सिंघल ने प्रेस कांन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. बताया कि अवैध तरीके से इस थाना क्षेत्र के मकान में पटाखा बनाने का काम किया जा रहा था परंतु इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. जिसे बड़ी लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया. बम धमाके को लेकर डीजीपी ने प्रेस वार्ता की.
एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत: उन्होंने बताया कि जिस घर में विस्फोट हुआ. वह पहले लीलावती देवी का था जिसे बाद में मोहम्मद आजाद ने खरीद लिया. आजाद ने इस घर को लीलावती को ही किराए पर दिया. बता दें की घटना में लीलावती के परिवार के पांच सदस्यों की मौत इस बम धमाके में हो गई है. एसएफएल की टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी है. अभी भी लगातार रेस्क्यू का कार्य चल रहा है. इस घटना को लेकर शहर के कई समाजसेवी, राजनेता व संस्थान आगे बढ़ चढ़कर मृतक और घायल के परिजनों को जल्द से जल्द प्रशासनिक सहायता दिलाने की मांग कर रहे है.
धमाके के बाद मलबे का अंबार लगा: बम फटने से चार मकान पूरी तरह धराशायी हो गई और आस-पास चारों ओर मलबे का अंबार लगा है. इस बीच एसएसपी ने एफएसएल की टीम को लगातार जांच करने का निर्देश दिया है. SSP बाबूराम ने बताया यहां कुछ लोग पटाखा बनाते हैं और उसी के दौरान यह हादसा हुआ है. जमींदोज हुए मकानों के मलबे को हटाने का काम लगातार चल रहा है और उसके इर्दगिर्द विस्फोटकों की बरामदगी के लिए डाग स्क्वाड को लगाया गया है.
बचाव-राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा: डीएम ने बताया राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है और जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में घायलों की इलाज के लिए डाक्टरों की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है. पुलिस इस मामले में दो को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास ने बताया कि घायलों की चिकित्सा के लिए असपताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है. बता दें कि गुरुवार रात करीब 11 बजे भागलपुर के तातारपुर थाना इलाके के काजवलीचक मोहल्ला स्थित एक घर में धमाका हुआ. धमाके बाद वहां तबाही का मंजर पसर गया. जिस घर में धमाका हुआ, वह तो जमींदोज हो ही गया, आसपास के कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिसमें अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-भागलपुर बम ब्लास्ट में अब तक 14 की मौत, 2002 में भी विस्फोट के बाद हुआ था मामला दर्ज
ये भी पढ़ें-भागलपुर ब्लास्ट मामलाः कांग्रेस का तंज- 'CM नीतीश खुद गृह मंत्री हैं.. बिहार में अपराध पर बात ही नहीं करते'
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP