गयाःबिहार के गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बिच्छा गांव में बुधवार की रात एसएसबी और पुलिस की छापेमारी की. छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दोहार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया (Many Naxalites Arrested in Gaya) गया है. गिरफ्तार नक्सली मुकेश मांझी और राजमनी कुमार है, दोनों शीर्ष नक्सली प्रद्युमन शर्मा तक विस्फोटक और अन्य सामानों की खेप पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते थे. गिरफ्तार हार्डकोर नक्सलियों से सुरक्षाबलों द्वारा पूछताछ की गई और उनकी निशानदेही के आधार पर कार्रवाई जारी है. गिरफ्तार नक्सली मुकेश मांझी और राजमनी कुमार शीर्ष माओवादी सह मगध जोन के कमांडर प्रदुमन शर्मा तक विस्फोटक सामग्री एव लेवी मांगकर पैसा पहुंचाने समेत अन्य नक्सली वारदातों में शामिल रहा है. एसएसबी 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता के दिशा निर्देश पर डी समवाय गुरपा कंपनी कमांडर वेंकटेश एन एवं एसएसबी जवान और वजीरगंज थानाध्यक्ष के साथ पुलिस टीम ने कार्रवाई की.
पढ़ें-गया में नक्सलियों के ठिकाने से विभिन्न बोर के 1787 जिंदा कारतूस मिले
2019 लोकसभा चुनाव में किया था अवरोध, प्लानिंग से कामयाबीः जानकारी हो, कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली मुकेश मांझी ने वर्ष 2019 में लोकसभा आम चुनाव का बहिष्कार करने के अलावे मतदान में अवरोध पैदा किया था. इसकी तलाश सुरक्षा बल 3 साल से कर रहे थे. वहीं बीते दिन इसे पकड़ने के लिए बड़ी रणनीति तैयार की गई थी. इसके बाद रात में प्राप्त सूचना के आधार पर बिच्छा गांव में नक्सली की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई.
विस्फोटक और नक्सली पोस्टर मिलाःछापेमारी में राजमनी नाम के शख्स के बैग में रखा जिलेटीन स्टिक बिस्फोटक, नक्सली पोस्टर, डेटोनेटर, बैटरी, इलेक्ट्रिक तार और एक आधार कार्ड बरामद हुआ. सुरक्षाबलों ने राजमनी कुमार से पूछताछ किया, किन्तु कोई सही जवाब नहीं दिया. गिरफ्तार राजमनी ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन के मगध प्रक्षेत्र के कमांडर प्रदुमन शर्मा उर्फ़ कुंदन के निर्देश पर कांड करने की बात स्वीकारा.
कई के बारे में सुरक्षा बलों को दिया सुरागः साथ ही गिरफ्तार नक्सली राजमनी ने सुरेंद्र मांझी उर्फ़ आज़ाद, टेनी सिंह नवादा, मुकेश मांझी चौबार थाना टनकुप्पा के बारे में नक्सली संगठन में संलिप्त होने की जानकारी दिया. फिलहाल हार्डकोर नक्सली मुकेश मांझी को वजीरगंज थाना में अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं नक्सली राजमणि से पूछताछ की जा रही है और निशानदेही पर कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-'लाल आतंक' की वो काली रात.. जब नक्सलियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटका दिया