बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भागलपुर: भरे बाजार में युवक की गोली मारकर हत्या - युवक की गोली मारकर हत्या

परिजनों ने बताया बीते 12 जुलाई को भी कुछ अपराधियों ने जब्बार पर हमला किया था. वह जमुनियां में चाय की दुकान पर खड़ा था. तभी अपराधियों ने उसको गोली मार दी थी. गोली उसके हाथ में लगी थी, इलाज के बाद वह ठीक हो गया था.

युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Sep 5, 2019, 9:58 AM IST

Updated : Sep 5, 2019, 10:22 AM IST

भागलपुर: जिले में अपराधियों के हौसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. बाइक सवार अपराधियों ने नवगछिया थाना क्षेत्र के तुलसीपुर जमुनियां चौक पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. भरे बाजार में फायरिंग होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में तमंचा लहराते हुए भाग निकले. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

जानकारी देते मृतक के चाचा

दोनों हाथों में पिस्टल थामे थे अपराधी
परवत्ता थाना क्षेत्र के जमुनियां गांव निवासी अब्दुल जब्बार (35) घर के किसी काम से जमुनियां चौक गया था. वह रंगीला पान भंडार के पास खड़ा था. इलाके के लोगों के मुताबिक दो बाइकों से आए चार अपराधियों ने उसको घेर लिया. दोनो हाथों में पिस्टल थामे अपराधियों ने पहले जब्बार को एक गोली मारी. जब वह घायल होकर सड़क पर गिर गया. तब अपराधियों ने एक के बाद एक चार गोलियां मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इलाके के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसडीपीओं ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

जमुनियां चौक पर युवक की गोली मारकर हत्या

बाजार में मची अफरा-तफरी
इलाके के लोगों ने बताया कि शाम के वक्त बाजार में काफी भीड़ थी. वहीं, भरे बाजार फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सामान खरीद रहे लोग इधर-उधर भागने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइकों से आए सभी अपराधी 20 से 25 वर्ष के थे. सभी के चेहरे खुले हुए थे.

पुलिसिया लापरवाही बनी मौत का कारण
मृतक के परिजानों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया बीते 12 जुलाई को भी कुछ अपराधियों ने जब्बार पर हमला किया था. वह जमुनियां में चाय की दुकान पर खड़ा था. तभी अपराधियों ने उसको गोली मार दी थी. गोली उसके हाथ में लगी थी, इलाज के बाद वह ठीक हो गया था. परिजनों ने परवत्ता थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस पहले ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेती, तो वह दोबारा ऐसी हिम्मत करने की कोशिश नहीं करते. वहीं, पुलिस का कहना है कि जब्बार और उसके परिजनों से कई बार पूछताछ की गई लेकिन उन्होंने कभी दुश्मनी का कारण नहीं बताया. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन में जुट गई है.

Last Updated : Sep 5, 2019, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details