बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जीत के बाद नाथनगर MLA ने जनता का आभार जताया, कहा- योजनाओं को धरातल पर उतारना पहला मकसद - nathan nagar mla laxmikant mandal

वर्तमान में लक्ष्मीकांत मंडल जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर पार्टी के लिए काम कर रहे थे. इसके साथ ही वह गंगोत्री मंडल समुदाय के बड़े नेता के तौर पर भागलपुर में जाने जाते हैं.

लक्ष्मीकांत मंडल

By

Published : Oct 26, 2019, 11:24 AM IST

भागलपुर:नवनिर्वाचित नाथनगर विधायक लक्ष्मीकांत मंडल ने जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जनता ने उनपर भरोसा दिखाया है, इसलिए उनका आभार व्यक्त करता हूं. वह पूरी लगन और मेहनत के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे.

जनता की उम्मीदों को करेंगे पूरा
विधायक लक्ष्मीकांत मंडल ने कहा कि वह जनता की उम्मीदों को पूरा करेंगे और सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाएंगे. साथ ही सरकारी कामों को पूरी पारदर्शिता से करेंगे. इस दौरान विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पूरी लगन के साथ इस चुनाव में काम किया.

लक्ष्मीकांत मंडल, विधायक

कौन हैं लक्ष्मीकांत मंडल
बता दें कि लक्ष्मीकांत मंडल मूल रूप से नाथनगर विधानसभा के हैं. वह बिहारीपुर के नीवासी हैं. लक्ष्मीकांत 45 सालों से स्थानीय राजनीति में काफी सक्रिय रहें है. जेपी आंदोलन से उन्होंने राजनीति की शुरूआत की थी. एक बार वह नाथनगर के जिला परिषद भी रह चुके हैं. साथ ही उन्होंने जेडीयू के जिला अध्यक्ष के पद पर भी पार्टी के लिए काम किया है.

गंगोत्री मंडल समुदाय के बड़े नेता
वर्तमान में लक्ष्मीकांत मंडल जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर पार्टी के लिए काम कर रहे थे. इसके साथ ही वह गंगोत्री मंडल समुदाय के बड़े नेता के तौर पर भागलपुर में जाने जाते हैं. राजनीति में उन्होंने जमीन से जुड़कर पार्टी के लिए काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details