भागलपुर: जिले के सबौर थाना क्षेत्र के कुरपट पंचायत में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बारे में बताया गया कि कुरपट पंचायत के रहने वाले मुन्ना यादव शौच करने के लिए घर से दूर खेत की तरफ गए थे, जहां तालाब में डूबने से उनकी मौत हो गई.
भागलपुर: तालाब में डूबने से मजदूर की मौत - भागलपुर समाचार
जिले में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
तालाब में डूबने से मौत
मृतक के पुत्र नयन कुमार ने बताया कि रोज की तरह पिताजी नित्य क्रिया करने के लिए खेत की तरफ गए थे. इसी दौरान वह हाथ-पैर धोने तालाब की ओर गए, जहां पैर फिसलने से उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद काफी देर तक खोजबीन करने पर शव पता नहीं चल सका. वहीं शाम करीब 3 बजे लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति का शव तालाब में है, जिसके बाद शव को निकाला गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
यूडी केस दर्ज
मृतक मुन्ना यादव दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था. इस घटना के बाद घर में मातम छा गया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. इसके साथ ही इस मामले में यूडी केस दर्ज कर ली गई है.