भागलपुर: गोपालपुर से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान कड़ा हमला (JDU MLA Gopal Mandal attacked MP Chirag Paswan) किया है. उन्होंने चिराग पासवान को मानसिक रूप बच्चा कहा. गोपाल मंडल ने कहा कि अभी चिराग पासवान को सीएम नीतीश कुमार से सीधी टक्कर नहीं लेनी चाहिए थी. वह अभी मानसिक रूप से बच्चे हैं. वे राजनीतिक रूप से अनुभवहीन हैं. उन्होंने सीधे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से टक्कर ले ली है. चिराग की राजनीति अंत हो गया है.
बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को गोपाल मंडल ने जमकर सराहा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार एक बूंद शराब भी खोजकर निकाल लेगी. मुख्यमंत्री हवाई जहाज और ड्रोन से शराब खोजवा रहे हैं. ड्रोन में जीपीएस लगा हुआ है. नीतीश कुमार बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. पहले लोग शराब पीकर रोड पर हंगामा करते थे. लोगों का घर से निकलना मुश्किल था. अब शराब पीकर लोग डर से घर में ही रहते हैं कि कहीं पुलिस पकड़ ना ले. कि गोपाल मंडल ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य का काफी विकास किया है. वे यहां सुशासन की सरकार देने में सफल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: JDU विधायक ने BJP सांसद को दिया जवाब, गोपाल मंडल ने कहा- 'छेदी पासवान के दिमाग की नस खिसक गई है'