बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मंत्री अशोक चौधरी का बयान- 'ध्वस्त होगा RJD का M-Y समीकरण, हमारी जीत पक्की' - CM Nitish

चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि भागलपुर के नाथनगर में आरजेडी का एमवाई समीकरण ध्वस्त होगा. नाथनगर विधानसभा में जेडीयू प्रत्याशी का किसी से मुकाबला नहीं है, यहां आसानी से हमारी जीत होगी.

नाथनगर उपचुनाव पर JDU

By

Published : Oct 15, 2019, 10:48 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 6:10 AM IST

भागलपुर: जिले के नाथनगर विधानसभा उपचुनाव में सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रही हैं. जेडीयू के प्रत्याशी लक्ष्मण मंडल के पक्ष में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह भागलपुर के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी पिछले 5 दिनों से लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

'ध्वस्त होगा आरजेडी का एमवाई समीकरण'
चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि भागलपुर के नाथनगर में आरजेडी का एमवाई समीकरण ध्वस्त होगा. नाथनगर विधानसभा में जेडीयू प्रत्याशी का किसी से मुकाबला नहीं है, यहां आसानी से हमारी जीत होगी. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जेडीयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल के प्रति जबरदस्त उत्साह है. उन्होंने कहा कि 40 से 50 सालों से सामाजिक सरोकार से जुड़े काम का लाभ भी हमारे प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल को मिलेगा. लोगों का रुझान पूरी तरह से जेडीयू के पक्ष में है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मिलेगा सीएम नीतीश के विकास के कार्यों का फायदा'
अशोक चौधरी ने कहा कि उपचुनाव में सीएम नीतीश के विकास के कामों का फायदा भी हमें मिलेगा. उन्होंने कहा कि यादव बहुल इलाकों में भी आरजेडी का एमवाई समीकरण काम नहीं करेगा. हमारे प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल के पक्ष में यादव समुदाय के लोगों का बहुत ज्यादा समर्थन है. अल्पसंख्यक समाज खासकर बुनकर बिरादरी के लोगों का बड़ा तबका लक्ष्मीकांत मंडल के पक्ष में हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि बाकी बचे लोग भी सीएम नीतीश के कार्यक्रम के बाद हमारे पक्ष में आ जाएंगे.

Last Updated : Oct 16, 2019, 6:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details