बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भागलपुर में पप्पू यादव बोले- '2024 का एजेंडा जाति और धर्म पर आधारित नहीं होगा' - etv bharat

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने ईद मिलन समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 का एजेंडा जाति और धर्म से तय नहीं होगा बल्कि महंगाई, भ्रष्टाचार और गंदी राजनीति को खत्म करके होगा. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
भागलपुर में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

By

Published : May 9, 2022, 11:08 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP President Pappu Yadav in Bhagalpur) ने ईद मिलन समारोह में शिरकत किया. बबरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मुगलपुरा कव्वाली मैदान में हुए इस आयोजन में पप्पू यादव के समर्थकों ने उन्हें फूल माला और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि 2024 का एजेंडा किसी जाति और धर्म पर आधारित नहीं होगा. यह एजेंडा बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और गंदी राजनीति को खत्म करने से होगा.

ये भी पढ़ें-लालू परिवार पर हमलावर हुए पप्पू, कहा- 'भूमिहार को साधकर सत्ता का सपना देख रहे तेजस्वी'

''गंदी राजनीति करने वाले राजनेता लोगों को जाति और धर्म पर लड़ाते हैं और अपना उल्लू सीधा करते हैं. उनसे बचें और स्वस्थ और स्वच्छ राष्ट्र का निर्माण करें. उसमें जन अधिकार पार्टी आपके साथ है. कोई तो आवाज देगा इंसानियत को, कोई तो आवाज देगा आम आदमियों को बचाने के लिए, कोई तो आवाज देगा पड़ोसियों को मुस्कुराने के लिए, कोई तो आवाज देगा इंसानियत और मानवता को बचाने के लिए, वह पार्टी कोई और नहीं जन अधिकार पार्टी है.''-पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

'जनता के दुख दर्द को सुन सकती है जाप':पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) ही जनता के दुख दर्द को सुन सकती है, समझ सकती है और उसे पूरा भी कर सकती है. कार्यक्रम में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा सैकड़ों समर्थक मुगलपुरा कव्वाली मैदान में उपस्थित थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details