भागलपुर: जन अधिकार पार्टी के जरिए आगामी 25 नवंबर को आयोजित बिहार विधानसभा के घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा जन अधिकार पार्टी के भागलपुर ईकाई की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई बातों पर चर्चा की.
25 नवंबर को विधानसभा का घेराव करेगी जाप, बैठक कर बनाई गई रणनीति
बैठक में सबकी सहमति से निर्णय लिया गया कि बिहार विधानसभा के घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भागलपुर से पार्टी के कार्यकर्ता के ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे.
'बिहार विधानसभा का घेराव करेगी पार्टी'
जन अधिकार पार्टी ने आगामी 25 नवंबर को बिहार विधानसभा का घेराव करने का निर्णय किया है. इसको सफल बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले के एक निजी होटल में बैठक का आयोजन किया. बैठक में सबकी सहमति से निर्णय लिया गया कि बिहार विधानसभा के घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भागलपुर से पार्टी के कार्यकर्ता के ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसको लेकर प्रखंड, पंचायत और जिले स्तर पर अभियान चलाकर पार्टी की विचारधारा से लोगों को जोड़ा जाएगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की बैठक
जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर 25 नवंबर को पटना में बिहार विधानसभा का घेराव किया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई थी. उन्होंने बताया कि 25 नवंबर के बाद पार्टी की विचारधारा को लेकर लोगों के बीच जाएंगे. अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चलाएंगे.