भागलपुर:भागलपुर के सुल्तानगंज में निर्माणाधीन अगुवानी पुल का स्ट्रक्चर आंधी भी नहीं झेल (Under Construction aguwani Bridge in Bhagalpur) सका. अगुवानी पुल का 4 नंबर, 5 नंबर और 6 नंबर पाया तेज आंधी व बारिश होने पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया. बिहार सरकार के पुल निगम के एमडी पंकज पाल, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसडीओ धन्नंजय कुमार सहित जिला एवं प्रखंड के अधिकारियों और पुल निगम के अधिकारी पुल का निरीक्षण करने पहुंचे.
ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया सुल्तानगंज-अगुवानी पुल का स्ट्रचर! हल्की बारिश और आंधी भी नहीं झेल पाया
दुर्घटना ग्रस्त पुल का निरीक्षण: इस दौरान एमडी पंकज कुमार पाल (Pankaj Kumar Pal MD of Pul Nigam), डीएम सुब्रत कुमार सेन (DM Subrata Kumar Sen) ने पुल निगम के अधिकारियों और विधायक प्रो.ललित नारायण मंडल, सांसद प्रतिनिधि पवन केसान,जन संसद संरक्षक अजीत कुमार के साथ संयुक्त बैठक कर दुर्घटना ग्रस्त पुल के बारे मे जानकारी ली.
''देर रात तेज आंधी होने से पुल क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके लिए जांच टीम को लगाया जाएगा. जो दोषी होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. पुल क्षतिग्रस्त में 36 स्लैब के मेरियट में नुकसान हुआ है. पुल से कोई हताहत नहीं हुआ है. जो सेगमेंट हमारे गिरे हैं उनकी एक से दो दिन में रिकास्टिंग शुरू हो जाएगी. हम लोग 31 दिसंबर तक ही इसको पूरी कर देंगे.''-पंकज पाल, एमडी, पुल निगम बिहार सरकार