भागलपुर:जिले के अमरपुर में पति के जरिए दहेज की मांग को लेकर एक दिव्यांग महिला से तीन तलाक का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि उसका पति बीते कई दिनों से मायके से पैसे लाने के लिए कह रहा था. पैसे नहीं लाने पर पति ने उसको तीन तलाक दे दिया. वहीं, महिला ने जिले के डीआईजी के सामने न्याय की गुहार लगाई है.
दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति ने दिया तीन तलाक, महिला ने DIG से लगाई न्याय की गुहार - भागलपुर
पीड़ित महिला ने बताया वह जगदीशपुर थाने में पति के खिलाफ शिकायत करने गई थी. लेकिन वहां पर कार्रवाई करने से मना करते हुए उसे थाने से भगा दिया गया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने गुरुवार को पिता के साथ डीआईजी कार्यालय में लिखित शिकायत पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
![दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति ने दिया तीन तलाक, महिला ने DIG से लगाई न्याय की गुहार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4423817-thumbnail-3x2-bhagalpur.jpg)
तीन साल में तीन तलाक
दिव्यांग महिला ने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी अमरपुर के शकील से हुई थी. शादी में पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था. इसके बावजूद ससुराल वाले आए दिन दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे, ससुराल वाले पैसों की मांग करते थे. मायके से पैसे नहीं लाने पर मारपीट करते थे. महिला के पिता ने बताया कि कुछ दिनों पहले दामाद के जरिए व्यापार करने के लिए पैसों की मांग की गई थी. उन्होंने एक लाख पांच हजार रूपये भी दिए थे. इसके बावजूद वह आए दिन बेटी से मारपीट किया करता था. महिला के मुताबिक पति बीते कई दिनों से दहेज की मांग कर रहा था. जब महिला ने अपने मायके में बताया तो पति ने उसको पीटने के बाद परिवार वालों के सामने तीन तलाक दे दिया.
डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित महिला ने बताया वह जगदीशपुर थाने में पति के खिलाफ शिकायत करने गई थी. लेकिन वहां पर कार्रवाई करने से मना करते हुए उसे थाने से भगा दिया गया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने गुरुवार को पिता के साथ डीआईजी कार्यालय में लिखित शिकायत पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, डीआईजी विकास वैभव ने संबधित थाने को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दे दिए है.