भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) ट्रिपल आईटी (Indian Institute of Information Technology Bhagalpur) के पहले बैच के सभी छात्रों का कोविड-19 (COVID-19) काल में 100 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है. कोविड-19 महामारी के चलते जहां विश्व स्तर पर अर्थव्यवस्था डगमगा गयी है और लाखों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है, ऐसे में इस संस्थान के पहले बैच के सभी छात्रों को 100 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है जो बड़ी उपलब्धि है. भागलपुर ट्रिपल आईटी ने अपनी गुणवत्ता की छाप विश्व स्तर पर छोड़ी है. यही वजह रही कि नामचीन कंपनियां ट्रिपल आईटी से छात्रों को चुनकर लेकर गईं.
ये भी पढ़ें: भागलपुर में मुख्यमंत्री मत्स्य विकास योजना से युवकों को रोजगार का मिला वरदान, जानिए कितने लोग हुए लाभान्वित
ट्रिपल आईटी भागलपुर के निदेशक प्रोफेसर रविंद्र चौबे ने कहा कि हमारे यहां सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि छात्रों के बेहतर प्लेसमेंट पर भी काम होता है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पहले बैच के सभी छात्रों को प्लेसमेंट कराया गया है. ऐसे कम ही संस्थान हैं, जो अपने छात्रों का 100 प्लेसमेंट करा पाये हैं.
प्लेसमेंट सेल इंचार्ज सह प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि पहले बैच के सभी छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. दूसरे बैच के लिए अब तक 40 कंपनियों ने ट्रिपल आईटी भागलपुर में संपर्क किया है. उन्होंने कहा कि डिलोएटी, जोस टेक्नोलॉजी, मिसटोगो, वर्टुसा एसोसिएशन कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जा रहा है. सत्र 2018-22 में कुल 100 छात्र नामांंकित हैं. इसमें से 90 छात्र प्लेसमेंट के लिए तैयार हुए हैं. 10 छात्र शिक्षा के लिए आगे जाएंगे.