बिहार

bihar

ETV Bharat / city

हाटेबाजारे एक्सप्रेस से 2 करोड़ के सोने की लूट, चेन पुलिंग कर AC कोच से Gold ले उड़े लुटेरे

नवगछिया रेल थाना अन्तर्गत काढ़ागोला और बखरी स्टेशन स्टेशन के बीच हाटेबाजारे एक्सप्रेस (13163अप) में स्वर्ण व्यवसायी से 2 किलो के करीब सोने की लूट हुई है. लूट की सूचना के बाद मौके पर वरीय अधिकारी कैंप कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Gold Loot
Gold Loot

By

Published : Jun 25, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 9:52 PM IST

नवगछिया:कटिहार बरौना रेल खंड पर हाटेबाजारे एक्सप्रेस में हुई स्वर्ण व्यवसायी से 2 करोड़ मूल्य के सोने की लूट(Gold Loot In Hate Bajare Express) हुई है. नवगछिया रेल थाना अन्तर्गत काढ़ागोला और बखरी स्टेशन स्टेशन के बीच मधेपुरा के व्यवसायी से लूट हुई है. बताया जा रहा है कि व्यवसासी 2 किलो से ज्यादा का सोना सियालदह से मधेपुरा ले जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया और कटिहार जिले की पुलिस, रेल पुलिस, आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.

पढ़ें-भागलपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, चंद घंटें में लूट के 10.50 लाख रुपए कैश बरामद

लूट के बाद फायरिंगःबताया जा रहा है कि एसी कोच में लूट के बाद अपराधियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. मौके पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए निकल गये. लूट की घटना को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं. वहीं कटिहार (रेल) एसपी संजय भारती, डीएसपी कुमार देवेन्द्र, नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार, जीआरपी प्रभारी सहित कई अधिकारी मौके पर कैंप कर छानबीन कर रहे हैं.

भागलपुर में एक दिन पहले हुई थी 20 लाख की लूटः बता दें एक दिन पहले भागलपुर जिला मुख्यालय के तिलकामांझी थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख रुपये मूल्य की चांदी के जेवरात की लूट हुई थी. इस लूट में भी व्यवसायी पश्चिम बंगाल से जेवरात लेकर भागलपुर आ रहा थे. लूट की घटना को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें कि हाल के दिनों जिले में कीमती आभूषणों की लूट बढ़ी है.

पढ़ें-भागलपुर में स्वर्ण व्यवसायी के कर्मचारी से 90 लाख के सोने की लूट

Last Updated : Jun 25, 2022, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details