भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया के जगतपुर झील (Jagatpur Lake of Bhagalpur) में इन दिनों रूस और मंगोलिया सहित कई देशों से आए विदेशी पक्षियों का झुंड (Exotic Birds in Bhagalpur) देखने को मिल रहा है. विदेशी मेहमानों से पूरा इलाका गुलजार है. तालाब और झील में कॉमन कूट, गडवाल डक, कॉमन पोचार्ड, कॉमन टिल सहित कई विदेशी बत्तखों की प्रजाति देखी जा रही है. यह सभी विदेशी मेहमान नवगछिया में मार्च तक प्रवास करेंगे.
ये भी पढ़ें: श्री देवी को टक्कर दे रही बिहार की संचिता बसु, लूट रही पूरा यूपी- बिहार
ये प्रवासी पक्षी रूस, अलास्का, मंगोलिया, तिब्बत, सेंट्रल एशिया जैसे ठंडे मुल्कों से यहां आकर विभिन्न हिस्सों में फैल जातें हैं और तीन-चार महीनों तक यहां रह कर पुन: मार्च के अंत में अपने देश लौटने लगते हैं. पानी में विदेशी मेहमानों को अठखेलियां करते हुए लोग अपने कैमरे में तस्वीर कैद करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं.
यहां के झील में कामन कूट, पिनटेल डक, लालसर, वीजन डक, ह्वाइट आइ पोचार्ड, नारदर्न सोभलर, गडवाल डक, कामन पोचार्ड, कामन टील आदि बत्तख की प्रजातियां जल क्रीड़ा करते देखे जा रहे हैं. हर साल हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर विभिन्न प्रजातियों के पक्षी नवगछिया के जगतपुर झील पहुंचते हैं.