भागलपुर:जिला मुख्यालय के लोगों को स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करने के लिए मेडिका और डीकेएस हॉस्पिटल ने संयुक्त प्रयास से मुफ्त चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया है. इस शिविर के माध्यम से कोलकाता से आए डॉक्टर लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हें मुफ्त सलाह दे रहे हैं.
डीकेएस हॉस्पिटल में मेडिका का आईसीयू संचालन
डीकेएस हॉस्पिटल में मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का आईसीयू संचालित किया जा रहा है. इसमें गंभीर स्थिति में मरीजों का उपचार किया जा रहा है. मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बड़े-बड़े डॉक्टरों ने भागलपुर में आकर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया है, जिसमें रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं.