भागलपुरः बिहार में भागलपुर के इशाकचक थानाक्षेत्र अंतर्गत भोलानाथ पुल के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. छापेमारी में ब्राउन शुगर के साथ चार युवक गिरफ्तार (Four People Arrested With Brown Sugar) हुए. इशाकचक थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग ब्राउन शुगर की तस्करी करने भोलानाथ पुल के पास आए हैं.
यह भी पढ़ें- पटना में ब्राउन शुगर के साथ 2 युवक तो शराब के साथ 1 महिला गिरफ्तार
सूचना मिलते ही इशाकचक पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को पकड़ लिया. सबके पास से साढ़े चार ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. गिरफ्तार लड़कों में सुमित कुमार, मोहन कुमार, किशोर कुमार गुड्ड कुमार शामिल है.