भागलपुरः बिहार के भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिले (Naugachia Police District) में गोलीबारी में एक बच्चे को गोली लग गई. बच्चे को गोली लगने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से पुलिस पर हमला कर खदेड़ दिया. इस दौरान 12 से ज्यादा पुलिस कर्मी के घायल हो गये (Firing In Naugachia Many People Injured) हैं. कई पुलिस कर्मियों का कारतूस भीड़ में खो गया है. इस दौरान पुलिस के कई वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. घटना नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के साधोपुर गांव की है. मौके पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार (SDPO Dilip Kumar) सहित कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है.
पढ़ें-पटना में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, पथराव में सिटी SP घायल
''पुलिस मेरे चाचा वरुण कुमार को खोजने आयी थी. नहीं मिलने पर हमसे उनके बारे में पूछताछ करने लगे. मुझे मालूम नहीं था कि वे कहां हैं. लेकिन वे चाचा के बारे में पूछ रहे थे. जानकारी नहीं दे पाने पर रंगरा थानाध्यक्ष महताब आलम ने गोली मारी दी. गोली मेरे पांव में लगी है.''-राजीव कुमार, गोली से घायल बच्चा
ग्रामीणों का आरोपः साधोपुर गांव में हत्याकांड के अभियुक्त वरुण कुमार को पकड़ने रंगरा थानाध्यक्ष पुलिस महताब आलम के नेतृत्व में पुलिस टीम गई थी. पुलिस को मौके आरोपी वरुण नहीं मिला. आरोप है कि इसके बाद उसके 14 वर्षीय भतीजा राजीव कुमार से रंगरा थाना प्रभारी महताब आलम ने वरुण के बारे में पूछा. राजीव के जवाब से असंतुष्ट होने पर थानाध्यक्ष बिफर गये. इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीण और थानाध्यक्ष महताब आलम में विवाद बढ़ गया. इसी दौरान थानाध्यक्ष ने गोली चला दी, जिसमें राजीव के पांव में गोली लग गई. घटना के बाद पुलिस ने घायल को बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.