भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिले में एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जहां मंदिर के नीर को पीने से सांप का जहर भी बेअसर हो जाता है. जिले के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा गांव में स्थित बड़ी भगवती मंदिर (Famous Bhagwati Mandir In Bhagalpur) में सर्पदंश से पीड़ित लोग इलाज कराने आते हैं. मान्यता है कि यहां विषैले सांप के डंस से पीड़ित लोगों को जीवनदान मिलता है. यहां हर साल नागपंचमी के दिन भव्य मेले का आयोजन होता है. जिसमें शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दूरदराज से आते हैं.
यह भी पढ़ें:अरावली की पहाड़ियों में बसा अनोखा मंदिर, यहां माता करती हैं अग्नि स्नान
100 वर्ष पूर्व मंदिर की स्थापना:सोनवर्षा के बड़ी भगवती मंदिर का इतिहास करीब सौ साल पुराना है. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ईश्वर और सचिव जीवन चौधरी के मुताबिक यह गांव पहले कोसी दियारा में बसा था. तब से गांव में यह मंदिर था. गंगा नदी का कटाव होने के बाद गांव के लोग यहां आकर बस गए. उसके बाद फिर से मंदिर बनाया गया. पहले यह मंदिर घास-फूस का था लेकिन बाद में ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा करके पक्के मंदिर का निर्माण कराया. इस मंदिर में लोग बहुत दूर-दूर से अपनी मनोकामना मांगने आते हैं.
500 बकरे की दी जाती है बलि:इस भगवती मंदिर में सावन के शुक्ल पक्ष पंचमी धूमधाम से मनाया जाता है. इसी दिन विशेष पूजा के बाद 500 बकरों की बलि दी जाती है. इसके साथ ही वैसे श्रद्धालु भी पूजा-पाठ और बलि देने का आयोजन करते हैं, जिनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है. मंदिर की प्रसिद्धि का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां हर साल हजारों की तदाद में श्रद्धालु मुंडन करवाने पहुंचते हैं. मंदिर के पुजारी राधाकांत झा ने कहा कि यह एक ऐसा मंदिर है, जहां की सभी जाति-धर्म समुदाय के लोग अपनी मन्नत मांग सकते हैं.