बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गोपाल मंडल को बीजेपी MLA इंजीनियर शैलेंद्र की सलाह- 'TRP के लिए अनर्गल बयानबाजी ना करें' - etv bihar news

बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने गोपाल मंडल के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया (Engineer Shailendra Targeted Gopal Mandal) दी है. उन्होंने कहा कि हम अपनी जनता के लिए नौटंकी करते हैं. लेकिन गोपाल मंडल जी तो जहां-तहां नौटंकी पर उतर आते हैं. जनता सब जानती है बताने की जरूरत नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

इंजीनियर शैलेंद्र ने गोपाल मंडल के बयान पर किया पलटवार
इंजीनियर शैलेंद्र ने गोपाल मंडल के बयान पर किया पलटवार

By

Published : Jun 26, 2022, 10:47 PM IST

भागलपुर (नवगछिया):बिहपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र (BJP MLA Engineer Shailendra) ने गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal)के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम अपनी जनता के लिए नौटंकी करते हैं लेकिन गोपाल मंडल जी तो जहां-तहां नौटंकी पर उतर आते हैं जनता सब जानती है बताने की जरूरत नहीं है. अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए ओच्छी राजनीति ना करें, सभ्य बातों का चयन करें.

ये भी पढ़ें-कटाव निरोधी कार्य देखने गए MLA को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, बिहपुर विधायक शैलेंन्द्र का मोबाइल भी छीना

'यह 4 साल से विधायक रहे हुए हैं, यह किस-किस जगह किस के साथ नौटंकी करते हैं, किस-किस डांसर के साथ नौटंकी करते हैं, अपनी जमीन के लिए कहां-कहां नौटंकी करते हैं, किन-किन लोगों को धमकाते हैं यो सबको पता है. और अपने बड़बोले बयान के लिए ये जाने जाते हैं. हमेशा से विवादों में गोपाल मंडल रहते हैं.'- इंजीनियर शैलेंद्र, विधायक

इंजीनियर शैलेंद्र ने गोपाल मंडल के बयान पर किया पलटवार : उन्होंने कहा कि आप हमारे बड़े भाई समान हैं, आपको यह भाषा बोलना शोभा नहीं देता और एक बात बार-बार वह कहते हैं कि बिहपुर विधायक को मैंने ही चुनाव जीताया, अगर ऐसी बात है तो एक बार आप बिहपुर से चुनाव लड़े. बोले उनके खिलाफ मैं गोपालपुर विधानसभा से चुनाव लड़ लूंगा. दोनों को अपनी अपनी औकात का पता चल जाएगा. इसके साथ उन्हों ये भी कहा कि राजनीति में कोई बड़ा-छोटा नहीं होता, बस अनुभव बड़ा होता है. वैसे भी आप अनुभवी व्यक्ति हैं, ऐसी ओछी हरकत और बयानबाजी ना करें, बयान बाजी कर कर अपना टीआरपी को ना बढ़ाए, ये मेरी सलाह है.

गोपाल मंडल ने इंजीनियर शैलेंद्र को कहा था नौटंकीबाज :गौरतलब है किकुछ दिन पूर्व बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र (Bihpur MLA Engineer Shailendra) को ग्रामीणों ने कटाव निरोधी कार्य की मांग को लेकर बंधक बनाया था. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल शब्दों की मर्यादा (Gopal Mandal controversial statement) भूल बैठे थे. उन्होंने कहा था कि इंजीनियर शैलेंद्र नौटंकीबाज आदमी है. कहीं भी नौटंकी करने के लिए बैठ जाते हैं.

ये भी पढे़ं-'ये महाराष्ट्र नहीं, BJP अलग चुनाव लड़के देख ले औकात का पता चल जायेगी' : गोपाल मंडल

ये भी पढे़ं- ये भी पढ़ें-जेडीयू MLA गोपाल मंडल ने कराई जमीन की जबरन मापी, बोले- 'मैं भू-माफिया हूं ये मेरी लैंड'

ABOUT THE AUTHOR

...view details