भागलपुर: लूटकांड के आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर (Encounter in Bhagalpur between police and criminals) हो गया. इस एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली लगी है. घायल आरोपित पूर्णिया जिला के धमदाहा का रहने वाल गुरुदेव मंडल उर्फ फूफा को गोली लगी है. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया. घायल आरोपी को इलाज के लिए पुलिस अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले गयी. बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए वहां से भागलपुर भेजा गया.
ये भी पढ़ें: DGP ने सारण में की समीक्षा बैठक, बोले- 'लंबित मामलों को त्वरित गति से निपटाया जाए'
लूट कांड के आरोपियों को पकड़ने पहुंची थी पुलिस: नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज (Navagachia SP Sushant Kumar Saroj) ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लूटकांड के आरोपित कोसी नदी किनारे कंचनपुर में जमा हुए है. सभी किसी अपराध की योजना बनाने के लिए जुटे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने पहुंची. उसी दौरान गुरुदेव नामक अपराधी ने पुलिस पर फायर कर दिया. अपराधी की चलायी गोली से एसडीपीओ दिलीप कुमार बाल-बाल बच गये. एसडीपीओ ने बचाव गोली चलाई जो अपराधी के पैर में पर लगी.