भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) बस डिपो में दिव्यांगजनों (Handicapped Persons) को अब बस में चढ़ने और उतरने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए भागलपुर पथ परिवहन निगम के भागलपुर प्रमंडल के तहत 4 बस डिपो में डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म (Disable Friendly Platform) बनाया जाएगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: नामांकन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी, SDM ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान
बीते 7 अगस्त को बिहार राज भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारियों इसको लेकर तिलकामांझी बस स्टैंड में स्थल का निरीक्षण किया. अब जल्द ही इसके निर्माण के लिए टेंडर निकलने वाला है. डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म तैयार होने से वाले दिव्यांग यात्रियों की परेशानी दूर होगी. भागलपुर बस डिपो के अलावा जिन जगहों पर डिसएबल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा, उसमें मुंगेर, जमुई और तारापुर भी शामिल है.
गौरतलब हो कि तिलकामांझी स्थित सरकारी बस स्टैंड से रोजाना 50 से ज्यादा बसों का परिचालन होता है. इसमें लगभग 20 बसें निगम की हैं. बाकी बसें निजी हैं जो अंडरटेकिंग में चलती हैं. रोजाना हजारों यात्रियों का इस बस स्टैंड परिसर में आना-जाना होता है. इसमें दिव्यांग यात्री भी शामिल होते हैं. उन्हें बस में अभी चढ़ने और उतरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.