बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भागलपुर: DIG विकास वैभव ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण का दिया संदेश - Pollution

पर्यावरण दिवस के मौके पर भागलपुर रेंज के आईजी विकास वैभव ने वृक्षारोपण किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण में प्रदूषण के खिलाफ युवाओं में जागरूकता जरूरी है.

वृक्षारोपण करते डीआईजी विकास वैभव

By

Published : Jun 5, 2019, 6:07 PM IST

भागलपुर: आज पूरा विश्व पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण के लिए पर्यावरण दिवस मना रहा है. उसी कड़ी में भागलपुर के सुंदरवती महिला कॉलेज कैंपस में डीआईजी विकास वैभव ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण का संदेश दिया.

डीआईजी विकास वैभव का बयान

'पर्यावरण का महत्व जीवन के लिए अहम'
इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ अर्चना ठाकुर, डॉ अजय कुमार सिंह सहित कॉलेज की छात्राएं मौजूद थी. डीआईजी ने वृक्षारोपण के बाद पर्यावरण जागरूकता पर संदेश देते हुए कहा कि आज पूरा विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है. पर्यावरण का महत्व हमारे जीवन के लिए बहुत अहम है.

वृक्षारोपण कार्यक्रम में विकास वैभव के साथ अन्य

'युवाओं में जागरूकता जरूरी'
डीआईजी विकास वैभव ने कहा कि आजकल पर्यावरण में प्रदूषण फैलता जा रहा है और धीरे-धीरे वृक्षों की कमी होती जा रही है. इन सबके खिलाफ जागरूकता के लिए कॉलेज से बढ़िया जगह नहीं हो सकती क्योंकि यहां युवा पढ़ाई करते हैं. युवाओं के बीच जागरूकता लानी है. वे जागरुक होंगे तो वे इस प्रकाश को जगह-जगह फैलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details