भागलपुर: बिहार के भागलपुर में जहरीली शराब से 22 लोगों की मौत (22 People died due to Poisonous Liquor in Bhagalpur) को लेकर प्रशासन पूरी तरह से लीपापोती में लगा हुआ है. भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन (Bhagalpur DM Subrata Kumar Sen) ने मीडिया से बात करते हुए सभी मौत का कारण अलग-अलग बताया है. उन्होंने कहा कि जिसका पोस्टमार्टम हो चुका है, उसकी रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी. लेकिन, जिनका पोस्टमार्टम नहीं हुआ है और उनका अंतिम संस्कार हो चुका है, ऐसी परिस्थिति में परिजनों के पहले बयान को ही आधार मानकर जांच की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहना संभव होगा कि अभी तक जो मौत हुई है वह कैसे हुईं हैं. हम भी सीधे तौर पर इसे शराब से मौत नहीं कह सकते हैं.
ये भी पढ़ें-होली में धड़ल्ले से बिकी बिहार में शराब.. 72 घंटे में अब तक 41 लोगों की संदिग्ध मौत
'दोषियों पर होगी कार्रवाई': वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि आपके आसपास भी अगर कोई गलत कार्य कर रहे हो तो इनकी सूचना आप पुलिस प्रशासन में अवश्य दें, जिससे बड़ी घटना नहीं हो सके. बिहार से सटे सभी राज्यों में पूर्णरूपेण नाकेबंदी कर दी गई है. कोई भी शराब लेकर बिहार नहीं आ सकेंगे. साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी टीम बनाकर इस अभियान में जुट गई है, जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी.
संदिग्ध परिस्थिति में इनकी हुई मौत
- नीलेश कुमार
- राजमिस्त्री विनोद राय, साहेबगंज
- अरुण यादव, कजरैली
- मिथुन यादव, साहेबगंज
- संतोष सिंह उर्फ अमन, गोराडीह
- संदीप यादव, साहेबगंज
- गुलशन यादव, गोराडीह
- रोहित यादव, गोराडीह
- रेलकर्मी सुरेश यादव, मारूफचक
- राम बिहारी उर्फ राजेन्द्र, नारायणपुर
- दीपक शर्मा, परबत्ता
- गोविंद साह उर्फ गोविंद, नारायणपुर
- सन्नी राज, शाहकुंड
- अनिकेत उर्फ सिंटू, नारायणपुर
- आदित्य, कजरैली
- मनीष देव, नारायणपुर
- चक्रधर प्रसाद सिंह, कजरैली