बिहार

bihar

दफादार चौकीदार ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 17, 2021, 1:59 PM IST

सेवानिवृत्त दफादार और चौकीदार ने आश्रितों की बहाली चौकीदार नियमावली 2019 में संशोधन और दफादार और चौकीदार को प्रोन्नति दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

भागलपुर
दफादार चौकीदार

भागलपुर: बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत की जिला इकाई ने दफादार-चौकीदार की समस्याओं को लेकर भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया. सेवानिवृत्त दफादार और चौकीदार ने आश्रितों की बहाली चौकीदार नियमावली 2019 में संशोधन और दफादार और चौकीदार को प्रोन्नति दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें...समस्तीपुर: हसनपुर में रात्रि प्रहरी की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में जिले के सेवानिवृत्त दफादार, चौकीदार और उनके आश्रित मौजूद थे. जो अपने हाथों में मांग लिखे हुए मांग पत्र और बैनर, तख्तियां लेकर अपनी मांगों के पक्ष में और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. धरना प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर संत सिंह ने कहा कि बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2006 में संशोधन कर वर्ष 1990 से 5 मार्च 2014 के बीच सेवानिवृत्त दफादार चौकीदारों के आश्रितों की बहाली किया जाए.

दफादार चौकीदार

ये भी पढ़ें...कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता, मुख्यमंत्रियों संग मोदी की बैठक आज

संघर्ष अनवरत रहेगा जारी
डॉक्टर संत सिंह ने कहा कि राज्य सरकार जब तक इसमें संशोधन कर आश्रितों की नियुक्ति का रास्ता साफ नहीं कर देती, यह संघर्ष अनवरत जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि दफादार चौकीदार को एसीपी का लाभ, स्वयं हाजिरी बनाने, दफादार चौकीदारों के वेतन भुगतान में अनुमंडल पदाधिकारी का प्रति हस्ताक्षर हटाने, डाक ड्यूटी, कैदी स्कॉट ड्यूटी, बैंक ड्यूटी, थाना रिजर्व ड्यूटी बंद कराकर बीच में ड्यूटी लगाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details