भागलपुर:जिले के पीरपैंती में गैस सिलेंडर फटने से 8 घर जलकर पूरी तरह राख हो गए. यह घटना पीरपैंती प्रखंड के महेशराम पंचायत की है. बुधवार देर शाम एक घर में खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लग गई, जिसने धीरे-धीरे 8 घरों को अपने चपेट में ले लिया.
क्या है पूरा मामला?
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पीड़ित लोगों ने बताया कि आग की चपेट में आने से उनके घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. इस आग ने विजय उरांव, विनय उरांव, सबनिया देवी, मंटू उरांव, बबलू उरांव, धर्मेंद्र उरांव के घर को राख बना दिया.
कड़ी मशक्कत से बुझी आग
जब ग्रामीण खुद से आग पर काबू नहीं पा सके, तो उनलोगों ने इस घटना की सूचना पीरपैंती पुलिस, सीओ और बीडीओ को दी. इसके बाद आग बुझाने के लिए पीरपैंती से छोटी दमकल गाड़ी भेजी गई, लेकिन वो भी आग नहीं बुझा पाई. अंत में सीओ ने कहलगांव से बड़ी दमकल गाड़ी मंगाई, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से 3 घंटे में आग पर काबू पाया.