भागलपुर:कांग्रेस नेता अजीत शर्मा (Congress Leader Ajit Sharma) ने शराबबंदी पर जीतनराम मांझीके बयान को हास्यास्पद करार दिया है. साथ ही इसको लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है, लेकिन इसके बावजूद हर जिले में शराब मिलती है.
ये भी पढ़ें: गजबे का ज्ञान दे रहे हैं जीतन राम मांझी.. 'शरीफों की तरह रात में पीओ और चुपचाप सो जाओ'
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि शराबबंदी कानून को सभी दलों ने समर्थन किया था लेकिन अब सरकार में शामिल जीतनराम मांझी ने जो बयान है, वह असल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आइना दिखाना वाला है. उन्होंने कहा कि मांझी कहते हैं कि शराब यदि पीना भी है तो थोड़ी सी पीकर घर में सो जाओ, सड़क पर मत आओ. सड़क पर जाओगे तो पुलिस पकड़ लेगी. बड़े-बड़े लोग शराब पीकर घर में सो जाते हैं. इतना ही नहीं उनके भगवान को शराब का भोग लगता और शराब से पूजा होती है.
अजीत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जीतन राम मांझी के बयान पर गौर फरमाना चाहिए. उन्होंने जो बात कही है कि बड़े-बड़े डॉक्टर, इंजीनियर, आईपीएस और आईएएस ऑफिसर रात के 10 बजे के बाद शराब पीते हैं और घर में सो जाते हैं. मांझी अपने आदमियों से और गरीब तबके के लोगों से अपील कर रहे हैं कि शराब पीकर सड़क पर ना आएं. थोड़ा पीकर घर में सो जाओ. अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में सरकार में शामिल पार्टी और नेता किस तरह से शराबबंदी के समर्थन में हैं.