बिहार

bihar

ETV Bharat / city

DLSA ने एसिड पीड़ित महिला को दिया 1 लाख का मुआवजा - क्रिमिनल इंजरी कंपनसेशन बोर्ड

कोर्ट और क्रिमिनल इंजरी कंपनसेशन बोर्ड से मिले आदेश के बाद फैमिली कोर्ट के जज राकेश पति तिवारी और डीएलएसए की सेक्रेटरी रूपा कुमारी ने पीड़ित महिला को 1 लाख का चेक दिया.

bgp
bgp

By

Published : Feb 14, 2020, 8:16 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 8:46 AM IST

भागलपुर: जिले के सबौर थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में साल 2010 में एक महिला पर तेजाब फेंक दिया गया था. इस घटना में महिला के शरीर का लगभग 40 फीसदी हिस्सा प्रभावित हो गया था. डीएलएसए भागलपुर ने पीड़ित महिला को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया है.

कोर्ट ने दिया था आदेश
दरअसल, इस मामले को एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज 2 ने गंभीरता से लेते हुए पीड़ित महिला को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का प्रस्ताव रखा था. यह प्रस्ताव क्रिमिनल इंजरी कंपनसेशन बोर्ड को भेजा गया, जहां से यह प्रस्ताव पारित करते हुए डीएलएसए को मुआवजा देने की सहमति दी गई.

रुमपा कुमारी, सचिव, डीएलएसए, भागलपुर

महिला को मिला 1 लाख का चेक
कोर्ट और क्रिमिनल इंजरी कंपनसेशन बोर्ड से मिले आदेश के बाद फैमिली कोर्ट के जज राकेश पति तिवारी और डीएलएसए की सेक्रेटरी रूपा कुमारी ने पीड़ित महिला को 1 लाख का चेक दिया, ताकि वो अच्छे से अपना इलाज करा सके.

जानकारी देती डीएलएसए की सेक्रेटरी

यह भी पढ़ें-लालू यादव के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

Last Updated : Feb 14, 2020, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details