भागलपुर: जिले के सबौर थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में साल 2010 में एक महिला पर तेजाब फेंक दिया गया था. इस घटना में महिला के शरीर का लगभग 40 फीसदी हिस्सा प्रभावित हो गया था. डीएलएसए भागलपुर ने पीड़ित महिला को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया है.
कोर्ट ने दिया था आदेश
दरअसल, इस मामले को एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज 2 ने गंभीरता से लेते हुए पीड़ित महिला को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का प्रस्ताव रखा था. यह प्रस्ताव क्रिमिनल इंजरी कंपनसेशन बोर्ड को भेजा गया, जहां से यह प्रस्ताव पारित करते हुए डीएलएसए को मुआवजा देने की सहमति दी गई.