भागलपुर:बिहार मेंबाढ़(Bihar Flood) क्षति का आंकलन करने के लिए केंद्रीय टीम (Central Team) सोमवार को पटना पहुंची थी. आज केंद्रीय टीम भागलपुर पहुंची है. टीम लगातार समीक्षा बैठककर बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन कर रही है. समीक्षा भवन में खगड़िया, भागलपुर, बेगूसराय जिले के जिलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई. 5 सदस्य टीम अपर सचिव राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में भागलपुर पहुंची.
यह भी पढ़ें-बोले CM नीतीश- बाढ़ से अभी अलर्ट रहने की जरूरत, केंद्र से मदद मिलने पर होगी सहूलियत
केंद्रीय टीम बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी और इसी के आधार पर नुकसान की भरपाई के लिए राशि संबंधित जिलों को भेजी जाएगी. इस लिहाज से केंद्रीय टीम का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है.
इससे पहले सोमवार को 6 सदस्यीय केंद्रीय टीम बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए दरभंगा (Darbhanga) पहुंची थी. जहां टीम ने दरभंगा से हेलीकॉप्टर पर सवार होकर समस्तीपुर (Samastipur), मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) और दरभंगा जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था. जिसके बाद अधिकारियों ने तीनों जिलों के डीएम के साथ बैठकर बाढ़ से हुए नुकसान के संबंध में जानकारी ली थी.
बता दें कि बिहार सरकार की ओर से क्षति का आंकलन किया गया है. बाढ़ से क्षति (Flood Damages In Bihar) का डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट द्वारा 1168.59 करोड़, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट द्वारा 661.16 करोड़, एनिमल हसबेंडरी एंड फिशरीज 4.04 करोड़, रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के द्वारा 203.14 करोड़, ग्रामीण विभाग द्वारा 234.70 करोड़, वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट द्वारा 1469.99 करोड़, ऊर्जा विभाग द्वारा 14.37 करोड़, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग के दौरा 7.86 करोड़ का आकलन किया गया है. कुल 3763.85 करोड़ क्षति का आंकलन किया गया है.