भागलपुर:बिहार के भागलपुर में वकील पर नाबालिग से छेड़खानी का आरोप (Lawyer accused of molesting minor in Bhagalpur) लगा है. पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. दरअसल, भागलपुर के ईशाकचक थाना क्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ता राजीव कुमार झा के ऊपर उनके ही पड़ोस की एक व्यक्ति ने नाबालिग बच्ची से छेड़खानी का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-महिला की गला रेतकर हत्या मामले का 12 घंटे में खुलासा, अवैध संबंध के शक में पति ने मार डाला
वकील पर POCSO एक्ट में केस दर्ज: बच्ची के परिजन ने बताया कि बच्ची के द्वारा हल्ला करने पर आरोपी अधिवक्ता भागकर बगल के घर में छिप गया था. जिसके बाद परिजनों और घरवालों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, इस मामले में आरोपी वकील राजीव कुमार झा का कहना है कि पड़ोसी के द्वारा आपसी दुश्मनी में ऐसा कदम उठाया गया है.