बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भागलपुर: BJP ने निकाली 'गांधी संकल्प यात्रा', प्लास्टिक त्यागने का लिया संकल्प - प्रकृति का संरक्षण

बीजेपी के जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय ने कहा कि यात्रा का आयोजन गांधी जी की 150वीं जयंती के दिन होना था. लेकिन बाढ़ के कारण टालना पड़ा. अब लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है.

गांधी संकल्प यात्रा

By

Published : Oct 12, 2019, 11:50 AM IST

भागलपुर: पूरे देश में बीजेपी के जरिए 'गांधी संकल्प यात्रा' का आयोजन किया गया है. शुक्रवार को जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर बीजेपी की ओर से 'गांधी संकल्प यात्रा' निकाली गई. यात्रा का शुभारंभ 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन किया गया. इस यात्रा के माध्यम से लोगों को बापू के विचारों से अवगत कराया गया.

गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते बीजेपी नेता

अर्पित की पुष्पांजलि
इस यात्रा के दौरान जिले के सदर अस्पताल में बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. यात्रा की अगुवाई कर रहे बीजेपी के जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय ने कहा कि यात्रा का आयोजन गांधी जी की 150वीं जयंती के दिन होना था. लेकिन बाढ़ के कारण टालना पड़ा. आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का एक सपना था की हर एक गांव स्वायत्त उन्नत और विकासशील हो. गांधी जी के उसी सपने को पूरा करने के लिए हम सभी लोग 'गांधी संकल्प यात्रा' का आयोजन कर रहे हैं.

BJP ने निकाली 'गांधी संकल्प यात्रा'

प्लास्टिक त्यागने का लिया संकल्प
कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेताओं ने प्लास्टिक त्यागने का प्रण किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम लोग प्रण ले रहे हैं कि प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे. सभी लोगों से अनुरोध है कि वह भी प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें. उन्होंने कहा कि आज लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. इसलिए प्रकृति का संरक्षण काफी जरूरी है. जल का भी संरक्षण करें ताकि आने वाले समय में हम अपनी पीढ़ी को एक बेहतर कल दे सकें. अपने आसपास हमेशा साफ-सफाई रखें और किसी को संरक्षित करने का हर संभव प्रयास करें और गांधी जी के सपने को पूरा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details