बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार के कानून मंत्री का अजीबोगरीब तर्क- 'अपराध कोई नहीं रोक सकता, इंग्लैंड में भी होता है' - मंत्री प्रमोद कुमार

बिहार के कानून मंत्री ने सूबे में आपराधिक घटनाओं को लेकर अजीबोगरीब तर्क दिया. उन्होंने कहा कि अपराध कोई नहीं रोक सकता. आपराधिक घटनाएं इंग्लैंड में भी होती हैं. उन्होंने वर्तमान सरकार की तुलना पूर्व की सरकारों से करते हुए दावा किया अभी अपराधियों को सजा मिलती है. पढ़ें पूरी खबर.

Pramod Kumar
Pramod Kumar

By

Published : Aug 28, 2021, 10:55 PM IST

भागलपुर: बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. दिनदहाड़े लूट, हत्या, गोलीबारी, रंगदारी, डकैती जैसी घटनाएं घट रही हैं. ऐसे में बिहार सरकार के विधि विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार (Law Minister Pramod Kumar) का बयान अपराधियों का मनोबल बढ़ाने वाला है. भागलपुर के दौरे पर आए मंत्री से जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने लिखित आवेदन देने के लिए कह दिया.

ये भी पढ़ें: बिहार में लगवाया झारखंड के कोटे की कोरोना वैक्सीन से कैंप, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

उन्होंने इशारों-इशारों में 20-25 साल पहले लालू-राबड़ी के राज में अपराध का जिक्र करते हुए कि कहा कि पहले भी अपराध होता था. उस दौरान अपराधी गिरफ्तार नहीं होते थे. लेकिन अब घटना में शामिल अपराधी चाहे धरती के नीचे क्यों ना छुपा हो, उसे गिरफ्तार किया जाता है. उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे कितने भी बड़ा क्यों ना हो, वह पुलिस से बच नहीं सकता.

ये भी पढ़ें: भागलपुर में गंगा और कोसी उफान पर, बाढ़ के पानी में डूबे 459 स्कूल, अब कैसे होगी पढ़ाई?

मंत्री ने कहा कि अपराध इंग्लैंड में भी होते हैं. इसलिए अपराध को कोई नहीं रोक सकता. घटना किसी के साथ भी घट सकती है. उसे रोका नहीं जा सकता. घटना का पुनरावृति ना हो, इसलिए पुलिस कानून के शिकंजे में कसकर कठोर दंड दिलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पहले वाली सरकार और इस सरकार में यही फर्क है.

वहीं, जब संवाददाता ने दिनदहाड़े शहर में लूट की घटनाओं को लेकर सवाल किया तो उन्होंने अपने इंग्लैंड दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर चारों तरफ सीसीटीवी लगा हुआ है. वहां पर पुलिस सड़क पर नहीं, सीसीटीवी से मॉनिटरिंग करती है, तो क्या इंग्लैंड में क्राइम रुक गया? वहां भी अपराध हो रहा है. क्राइम करने वाले लोग क्राइम करते रहेंगे, उसे कोई नहीं रोक सकता. संवाददाता ने भागलपुर में आठ-आठ महीने तक लूट व हत्या में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने पर जब सवाल पूछा तो उन्होंने लिखित आवेदन देने के लिए कह दिया.

ये भी पढ़ें: राहत शिविर बंद होने पर छलका बाढ़ पीड़ितों का दर्द- 'सरकार हमें खिला नहीं सकती, तो जहर देकर मार दे..'

ABOUT THE AUTHOR

...view details