बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Dy. CM तार किशोर प्रसाद ने कहा- जाति जनगणना के खिलाफ नहीं BJP

बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा है कि बीजेपी जाति आधारित जनगणना के खिलाफ नहीं रही है. इसे लेकर विधानसभा से प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ है और बीजेपी ने भी इसका समर्थन किया है. पढ़ें पूरी खबर.

deputy cm tarkishore
deputy cm tarkishore

By

Published : Aug 20, 2021, 9:22 PM IST

भागलपुर:जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census)को लेकर सूबे के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद (Deputy Chief Minister Tar Kishore Prasad) ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है, जिसने सर्वसम्मति से जाति आधारित जनगणना को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया है. बीजेपी (BJP) ने इसका समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जनगणना होती है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) बिहार के सभी राजनीतिक दलों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री के सामने अपनी बात को रखेंगे.

ये भी पढ़ें: Caste Census: 23 अगस्त को PM मोदी से मिलेंगे CM नीतीश कुमार, तेजस्वी भी होंगे साथ

उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी की ओर से विधानमंडल के एक सदस्य जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना का फॉर्मेट अलग होता है, जबकि जनगणना का फॉर्मेट अलग है. उसके कुछ नियम कायदे हैं. इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर जनगणना का निर्णय प्रधानमंत्री और भारत सरकार को लेना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी भी जाति जनगणना के खिलाफ नहीं है. बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ है. वहां पर बीजेपी ने भी समर्थन दिया है. उपमुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान उक्त बातें कहीं.

देखें वीडियो

गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर मिलने के लिए प्रधानमंत्री से समय मांगा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पत्र 4 अगस्त को प्रधानमंत्री कार्यालय को मिला था. इसके बाद 13 अगस्त को प्रधानमंत्री कार्यालय ने सूचना भेजी थी कि मुख्यमंत्री का पत्र उन्हें मिल गया है. इसके बाद 23 अगस्त को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय दिया गया.

ये भी पढ़ें:'जातीय जनगणना से किसी को नुकसान नहीं, सभी को होगा फायदा'

वहीं पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री मुकेश सहनी (Minister Mukesh Sahni) ने कहा कि जाति आधारित जनगणना शुरू से ही हम लोगों की मांग रही है. अब 23 अगस्त को प्रधानमंत्री ने मिलने का समय दिया है. हम लोग वहां प्रधानमंत्री के सामने अपनी बातों को रखेंगे. उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना होने के बाद सरकार को विकास के लिए योजना बनाने में आसानी होगी.

जाति आधारित जनगणना के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सोमवार, 23 अगस्त को बिहार का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगा. राजद से तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), कांग्रेस व वाम दल के प्रतिनिधियों के साथ एनडीए के घटक दल हम (HAM) के प्रतिनिधि के रूप में जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi), वीईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री के साथ जाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details