भागलपुर:जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census)को लेकर सूबे के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद (Deputy Chief Minister Tar Kishore Prasad) ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है, जिसने सर्वसम्मति से जाति आधारित जनगणना को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया है. बीजेपी (BJP) ने इसका समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जनगणना होती है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) बिहार के सभी राजनीतिक दलों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री के सामने अपनी बात को रखेंगे.
ये भी पढ़ें: Caste Census: 23 अगस्त को PM मोदी से मिलेंगे CM नीतीश कुमार, तेजस्वी भी होंगे साथ
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी की ओर से विधानमंडल के एक सदस्य जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना का फॉर्मेट अलग होता है, जबकि जनगणना का फॉर्मेट अलग है. उसके कुछ नियम कायदे हैं. इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर जनगणना का निर्णय प्रधानमंत्री और भारत सरकार को लेना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी भी जाति जनगणना के खिलाफ नहीं है. बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ है. वहां पर बीजेपी ने भी समर्थन दिया है. उपमुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान उक्त बातें कहीं.