भागलपुर:यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने बैंकों के निजीकरण (Privatization of Banks) के खिलाफ 16 और 17 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था. यूएफबीयू के आह्वान पर पूरे भारतवर्ष में सभी बैंकों के कर्मी 2 दिन हड़ताल पर थे. अब बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Bihar CLP leader Ajit Sharma) ने बैंक कर्मियों की हड़ताल का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि निजीकरण का विरोध जायज है. केंद्र की सरकार सरकारी संस्थाओं को कॉर्पोरेट घरानों के हाथों बेचना चाह रही है. बैंक कर्मी इसका विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी उनके समर्थन में है.
ये भी पढ़ें: आजादी का अमृत महोत्सव: स्टेट बैंक करेगा भागलपुर में ग्रीन मैराथन का आयोजन
उन्होंने कहा कि भारत जब आजाद हुआ तो कांग्रेस पार्टी की सरकार ने देश में बड़े-बड़े सरकारी संस्थाओं की स्थापना की. इनमें युवाओं को रोजगार मिला लेकिन वर्तमान की नरेंद्र मोदी की सरकार ने उन संस्थानओं को कॉर्पोरेट घरानों के हाथों बेचना शुरू कर दिया है. शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार के 4-5 चहेते उद्योगपति हैं. इनके हाथों केंद्र सरकार बिक गई है. धीरे-धीरे सभी सरकारी संस्थाओं को उन उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है.