बिहार

bihar

ETV Bharat / city

वीमेंस वॉलीबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन, भागलपुर ने कूच बिहार को 2-1 से हराया

भागलपुर वीमेंस वॉलीबॉल प्रीमियर लीग (Bhagalpur Womens Volleyball Premier League) का आयोजन सैंडिस कंपाउंड में चल रहा है. मैच में बिहार और बंगाल की 4 टीमें हिस्सा ले रही है. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर वीमेंस वॉलीबॉल प्रीमियर लीग
भागलपुर वीमेंस वॉलीबॉल प्रीमियर लीग

By

Published : Apr 24, 2022, 4:29 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में स्थित सैंडिस कंपाउंड में चल रहे दो दिवसीय (23 और 24 अप्रैल ) भागलपुर वीमेंस प्रीमियर वॉलीबॉल लीग जारी है. पहले मैच में भागलपुर की टीम ने कूच बिहार की टीम को 2-1 से पराजित किया. बिहार वॉलीबॉल संघ (Bihar Volleyball Association) और भागलपुर वॉलीबॉल संघ (Bhagalpur Volleyball Association) की ओर से वीमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. वालीबॉल लीग में बिहार और पश्चिम बंगाल की चार टीमें हिस्सा ले रही है. इनमें भागलपुर, बांका, जलपाईगुड़ी और कूच बिहार की टीम हिस्सा ले रही है.

पढ़ें-हेमन ट्रॉफी 2022ः फाइनल मुकाबले में भागलपुर ने पूर्णिया को 7 विकेट से हराया

भागलपुर स्टेट चैंपियनःबिहार वॉलीबॉल संघ के इवेंट सचिव अजय राय और कोचिंग सचिव नील कमल राय की देखरेख में वीमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. नील कमल राय ने बताया कि सारे लीग मैच फ्लड लाइट में खेले जा रहे हैं. शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक लीग मैच खेला जायेगा. नील कमल राय ने बताया कि वीमेंस वॉलीबॉल में भागलपुर कई सालों से बिहार चैंपियन है. भागलपुर टीम के कई खिलाड़ी नेशनल लेवल पर खेल चुके हैं.

कई लोग थे मौजूदःप्रीमियर लीग के संयोजक विजय यादव ने बताया कि आयोजक की तरफ खिलाड़ियों और मैच रेफरी को ड्रेस आदि सुविधआ दी जा रही है. लीग के निर्णायक संदीप कुमार, अनिल कुमार, कुमार हीरा, धनंजय कुमार मौजूद रहे. वहीं तकनीकी टीम में प्रदीप कुमार और चंदन कुमार शामिल थे. उद्घाटन समारोह में विजय कुमार यादव, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, बंटी यादव, प्रशांत विक्रम, डॉ आनंद कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

पढ़ें- अगस्त 2022 में छह-टीम की मुक्केबाजी लीग आयोजित करेगा आईबीसी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details