भागलपुरः बिहार के भागलपुर में स्थित सैंडिस कंपाउंड में चल रहे दो दिवसीय (23 और 24 अप्रैल ) भागलपुर वीमेंस प्रीमियर वॉलीबॉल लीग जारी है. पहले मैच में भागलपुर की टीम ने कूच बिहार की टीम को 2-1 से पराजित किया. बिहार वॉलीबॉल संघ (Bihar Volleyball Association) और भागलपुर वॉलीबॉल संघ (Bhagalpur Volleyball Association) की ओर से वीमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. वालीबॉल लीग में बिहार और पश्चिम बंगाल की चार टीमें हिस्सा ले रही है. इनमें भागलपुर, बांका, जलपाईगुड़ी और कूच बिहार की टीम हिस्सा ले रही है.
पढ़ें-हेमन ट्रॉफी 2022ः फाइनल मुकाबले में भागलपुर ने पूर्णिया को 7 विकेट से हराया
भागलपुर स्टेट चैंपियनःबिहार वॉलीबॉल संघ के इवेंट सचिव अजय राय और कोचिंग सचिव नील कमल राय की देखरेख में वीमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. नील कमल राय ने बताया कि सारे लीग मैच फ्लड लाइट में खेले जा रहे हैं. शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक लीग मैच खेला जायेगा. नील कमल राय ने बताया कि वीमेंस वॉलीबॉल में भागलपुर कई सालों से बिहार चैंपियन है. भागलपुर टीम के कई खिलाड़ी नेशनल लेवल पर खेल चुके हैं.