भागलपुर: जिलेवासियों सहित आसपास के कई जिले के लोगों को अगस्त तक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. 2018 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के जमीन पर 200 करोड़ रुपये की लागत से हॉस्पिटल बनाने का फैसला लिया था. इन दिनों सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का काम अंतिम चरण में है. अगस्त महीने में अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं मई के पहले सप्ताह में ओपीडी सेवा शुरू कर दी जाएगी.
इस अस्पताल में नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, ट्रॉमा वार्ड, इमरजेंसी मेडिसिन ,कार्डियक सर्जरी, कैंसर विभाग और वरीय नागरिकों के इलाज के लिए जरिएट्रिक्स की भी सुविधा होगी. इस हॉस्पिटल में 160 बेड, 40 आईसीयू, 14 ऑपरेशन थिएटर का निर्माण हो रहा है. जबकि इसमें चिकित्सक राज्य सरकार के माध्यम से नियुक्त किए जाएंगे. इसके लिए भी प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है.
इसे भी पढ़ें:भागलपुर: अश्विनी चौबे ने निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लिया जायजा, दिए कई निर्देश
उपकरणों की चल रही खरीदारी
अश्वनी चौबे ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से न्यूरो ओपीडी के लिए चिकित्सक की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कार्यदायी, एजेंसी को न्यूरो ओपीडी के लिए एक स्पेशल ब्लॉक तैयार करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है. लेकिन अभी इसे पूरी तरह से तैयार होने में कुछ महीने का वक्त लगेगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल को बिजली आपूर्ति के लिए सब स्टेशन, बिल्डिंग में वायरिंग, जांच और इलाज के लिए जरूरी उपकरणों की जरूरत है, जिसकी खरीदारी चल रही है.